अपराधदिल्ली

MCD के स्वास्थ विभाग की कृपा से शास्त्री नगर में बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही मंदिर के सामने चिकिन,मटन रोल की दुकान

MCD के स्वास्थ विभाग की कृपा से शास्त्री नगर में बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही मंदिर के सामने चिकिन,मटन रोल की दुकान
– पूरा स्वास्थ विभाग आंखे मूदे बैठा,नागरिकों का जीवन खतरे में
– दिल्ली पुलिस का ईटिंग लाइसेंस भी नही
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भले ही MCD की केंद्र सरकार ने ओवरहालिंग कर दी हो लेकिन MCD के अफसरों पर इसका कोई फर्क पड़ता नज़र नहीआ रहा क्योंकि नम्बर एक की कमाई पर नंबर दो की कमाई भारी पड़ रही है। तभी MCD के बिना हैल्थ लाइसेंस के वार्ड के ई टू ब्लॉक के दुकान संख्या 188 NO पर सारे नियम कानून तोड़ कर चिकिन,मटन रोल की दुकान चल रही है। जिससे नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। क्योंकि इस भीषण गर्मी में चिकिन,मटन के पीस काटकर किस अवस्था मे रखे जाते होंगे इसकी कोई भी व्यवस्था सरकारी मानकों के अनुसार नही है। जबकि बगैर हैल्थ लाइसेंस के जहाँ अन्य दुकानों को चालान और सील कर दिया जाता हो तो ऐसे में यह दुकान बिना हैल्थ लाइसेंस के कैसे चल रही है। इसमे MCD के स्वास्थ निदेशक सहित स्वास्थ निरीक्षक की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। कि आखिर में यह दुकान स्वास्थ विभाग के नियम कानून तोड़ कर कैसे चल रही है। वो भी तब जब स्वास्थ विभाग अन्य दुकानों के चालान आये दिन काट देता हो तो ऐसे में इस दुकान को MCD के स्वास्थ विभाग की छत्रछाया कैसे मिल रही है? जबकि इस मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है कि इस दुकान को दिल्ली पुलिस के लाइसेन्सिंग विभाग से ईटिंग लाइसेंस भी नही मिला हुआ है। तो ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी इस पर कार्यवाही अभी तक क्यो नही की जरा जरा सी बात पर लोगो पर कार्यवाही करने वाली दिल्ली पुलिस इतने बड़े मामले में अभी तक चुप कैसे है?

Related posts

अयोध्या तीर्थ जाने के लिए शास्त्री नगर निगम पार्षद के यहाँ निःशुल्क पंजीकरण शुरू, लोग उठा रहे लाभ

Tiger Command

क्षेत्र में बढ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंकज राणा मिले SHO सराय रोहिल्ला से

Tiger Command

जामिया के छात्र की चार्जशीट किसने लीक की जवाबदेही तय करे कमिश्नर: हाईकोर्ट

Tiger Command

Leave a Comment