खबर का असर: शास्त्री नगर से अधिकारियों ने हटवाए अवैध कब्जे, कथित अंडे और चिकिन रोल वाले पत्रकार का भी हटेगा अवैध कब्जा
– ई टू से काका फ़ूड का भी हटेगा अवैध कब्जा,चलेगा अभियान
शास्त्री नगर : एल जी और नए कमिश्नर की सख्त हिदायत के बाद दिल्ली नगर निगम एक्शन में आ गया है। दिल्ली में नागरिकों के चलने वाले फुटपाथों से अवैध कब्जे अब निगम ने हटाने शुरू कर दिए है। दिल्ली के साथ ही सिटी सदर पहाड़गंज जोन के शास्त्री नगर वार्ड से भी अवैध कब्जे अब अधिकारियों ने हटवाने शुरू कर दिए है। गौरतलब है कि टाइगर कमांड ने शास्त्री नगर में सड़कों पर अवैध कब्जों के चलते नागरिकों की परेशानियों का मुद्दा उठाया था। जिस पर अब कार्यवाही शुरू हो गई है। आज शास्त्री नगर के वर्क्स विभाग ने बी ब्लॉक से एक ऐसे अवैध कब्जे को हटाया जिसने बाकायदा अपनी बिल्डिंग के नीचे गाड़ियों की पार्किंग के लिए सड़क पर ही एल टाइप लोहे और स्टील की रेलिंग लगा रखी थी इस अवैध कब्जे को आज MCD ने मुक्त करा लिया है।
जबकि शास्त्री नगर के ई टू ब्लॉक में निगम के फुटपाथ को घेरकर बगैर हेल्थ लाइसेंस के अंडे और चिकिन रोल बेचने वाले दिल्ली अप टू डेट के प्रमुख संवाददाता जिनकी शेक्षिक योग्यता के आधार पर पत्रकार बनाया गया है इनका भी अवैध कब्जा MCD कल मुक्त करा लेगी। इधर चेला तो चेला गुरु भी MCD की सड़क पर कब्जा किये बैठा है। हम बात कर रहे है दिल्ली अप टू डेट के संपादक की जिसने MCD की सड़क पर 10 फ़ीट का अवैध चबूतरा बना रखा है। इसको भी MCD कब्जा मुक्त कराएगी।
दुसरो को कानून का पाठ पढ़ाने वाले कथित संपादक का MCD की जमीन पर कब्जा,लगा रखा है अवैध समरसेबिल…
बिना किसी जानकारी और कानून का ज्ञान रखे दूसरों की फर्जी खबर छापकर कानून का पाठ पढ़ाने वाले कथित संपादक जी का समरसेबिल अवैध है।मतलब पूरे ब्लॉक के लोगो के भूजल का खुद ही अपने घर मे दोहन कर रहे है। SDM के पास भी इस अवैध समरसेबिल को हटाने के लिए जल बोर्ड काफी पहले लिख भी चुका है। लेकिन यह समरसेबिल अभी तक क्यो नही उखाड़ा गया और क्यो मुकद्दमा दर्ज नही किया गया इसकी जांच होनी चाहिये।