स्व.विद्यावती शर्मा की द्वितीय पुण्य तिथि पर किया गया भंडारा
शास्त्री नगर : शिक्षाविद स्व. विद्यावती शर्मा की द्वितीय पुण्य तिथि पर आज शिव मंदिर धर्मशाला एफ ब्लॉक पर भंडारा और शीतल मीठा जल का वितरण किया गया ।
शिक्षाविद स्व. विद्यावती शर्मा की पुण्य तिथि पर यहाँ सैकड़ो गणमान्य लोगों ने उनको नमन किया और शिवमंदिर धर्मशाला एफ ब्लॉक पर उनकी याद में भंडारा एवं मीठा जल का वितरण किया गया इस अवसर पर श्रीभगवान पाराशर ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनको श्रदासुमन अर्पित किए। जवकि इस अवसर पर श्री बी डी गुप्ता,पवन पराशर, पुनीत पराशर,सोनू पराशर,पवन राठौर, सहित कई लोगो ने उनको श्रदासुमन अर्पित किए।