विहिप के छर्रा सेवा प्रकल्प पर दी गयी जानकारी,राजेश मित्तल ने किया आभार व्यक्त
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : उद्बोधन हरबोलाजी ने विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प के अंतर्गत खुलावली छर्रा में शुरू किए जा रहे सेवा प्रकल्प के विषय में जानकारी दी , राधेश्याम द्विवेदी जी, प्रेम प्रकाश मित्तल जी ने चम्पत राय जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, रविंद्र शर्मा ने राम भक्ति के ऊपर भक्तिगीत सुनाया
रसिक टॉवर के निदेशक मण्डल राजेश मित्तल, बाँके बिहारी बंसल, बंटू सिंह, हरीश मित्तल जी व प्रेम प्रकाश मित्तल जी ने पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया.सभा में उपस्थिति सभी का राजेश मित्तल जी रसिक टॉवर ने आभार व धन्यवाद व्यक्त किया