अलीगढ़

जीवन शैली में परिवर्तन करके कम करके हृदय रोग की संभावना को : डा. परमेष अरोरा

जीवन शैली में परिवर्तन करके कम करके हृदय रोग की संभावना को – डा. परमेष अरोरा
– रोटरी क्लब अलीगढ़ मानसी व पैंथर का संयुक्त आयोजन
– मैक्स सुपर स्पेषलिटी हॉस्पीटल, दिल्ली के सहयोग से आयोजन
– प्रह्लाद अग्रवाल
अर्न्तराष्ट्रीय रोटरी चिकित्सा क्षेत्र भी सेवा के आयामों में से एक है इसी श्रंखला में रोटरी क्लब अलीगढ़ मानसी व पैंथर ने संयुक्त रूपसे हृदय रोगों के लक्षण एवं बचाव विषय पर एक सेमीनार आयोजित की गई । सेमीनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि गर्वनर मुकेष सिंघल व मंडल की प्रथम महिला रोटे रीमा सिंघल, डा परमेष अरोरा व रोटरी क्लब के सदस्यों ने रोटरी संस्थापक पॉल हैरिस को माल्यापर्ण व दीप प्रजज्वलन के साथ हुआ । सेमीनार में मैक्स सुपर स्पेषलिटी हॉस्पीटल, दिल्ली के मुख्य वक्ता के रूपमें डा. परमेष अरोरा हृदय रोगों की पहचान, रोग से बचाव कैसे करें और अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करके हृदय रोग की संभावना को कम किया जा सकता है । मुख्य अतिथि गर्वनर मुकेष सिंघल ने कहा कि रोटरी भी समय समय पर ‘नो योर नम्बर’ कैम्प लगा कर लोगों की ब्लड प्रैषर, डायबिटिज, ईसीजी आदि जांच कराती है और अपनी दैनिक दिनचर्या में कम नमक, तेल व चीनी लेने की सलाह देती है और ‘एक चम्मच कम और चार कदम आगे’ का स्लोगन के माध्यम से यह संदेष देती है । कार्यक्रम चेयरपर्सन डा. विपिन गोयल ने इस सेमीनार में अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के अंत में डा. परमेष अरोरा ने सभी रोटेरियन्स के प्रष्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया । रोटरी क्लब मानसी व पैंथर के अध्यक्ष व सचिव क्रमषः रोटे. डा. नीति गोयल व सुनीता गुप्ता, मनीष मित्तल व सीए दिवाकर वार्ष्णेय ने आभार व्यक्त किया । रोटे नागेन्द्र सिंह ने मंच संचालन किया । इस मौके पर रोटे अंजू अग्रवाल, शशि पवांर, पारूल गर्ग, सुधा सिंह, प्रीति मित्तल, शुभी वार्ष्णेय, रोटरी मीडिया प्रमुख रोटे प्रहलाद अग्रवाल, मुकेष अग्रवाल, एजी चन्द्रेष अग्रवाल, अंकुर माहेष्वरी, अभिषेक अग्रवाल, डा. अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे ।

Related posts

अलीगढ़ में भाजपा विधायक पर परिवार को किडनैप करने का आरोप,मामला प्रोपर्टी से जुड़ा, विधायक ने कहा पति पत्नी का आपसी विवाद

Tiger Command

मण्डलायुक्त ने किया ‘कोरोना-डोन्ट टेक रिस्क’ फिल्म को रिलीज़

Tiger Command

अलीगढ़ के डीएम का लगाया एनएसए गैरकानूनी, हाईकोर्ट में खारिज

Tiger Command

Leave a Comment