पीएयूएमएस ने देश में शुरू किया ” सिग्नेचर कैंपेन “
*यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर हैं खासे चिंतित
अलीगढ़। यूक्रेन – रूस युद्ध के बीच भारत वापस लाये गए भारतीय एमबीबीएस स्टूडेंट्स करीब दो माह बाद भी ठोस समाधान न निकलने की वजह से अब ” सिग्नेचर कैम्पेन ” में जुट गए हैं। वे देश भर से आशावादी रह कर ‘ मिशन एडमिशन ओनली इन इंडिया ‘ चलाकर केंद्र सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं।
पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स के बैनर तले पूरे देश भर में इस शांतिपूर्ण अभियान की शुरुआत 25 अप्रैल से की जा रही है जिसके अंतर्गत मण्डल,जनपद व कस्बा स्तर पर करीब 10 हजार की संख्या में एमबीबीएस स्टूडेंट्स प्रस्तावित लेटरपैड पर अपने हस्ताक्षर , देश मे ही आगामी शिक्षा पूर्ण कराये जाने के, मांगपत्र पर करेंगे । उक्त जानकारी पीएयूएमएस के महासचिव पंकज धीरज ने बताया कि देश भर के विद्यार्थियों के हस्ताक्षर युक्त माँगपत्रों को राष्ट्रीय अध्यक्ष आर बी गुप्ता के नेतृत्व में 02 मई को पीएम को सौंपा जाएगा।