भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अलीगढ़ के सांसद नही,गौतम ने बताया सिर्फ अफवाह
– प्रह्लाद अग्रवाल
अलीगढ़ : अब योगी सरकार में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को कैबिनेट में जगह मिलने के बाद से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर लोग अटकलें लगा रहे हैं। कुछ ब्राह्मण नेताओं के नाम की चर्चा है। जिसको लेकर प्रदेश में अफवाहें तैर रही इन सबके बीच अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का नाम उप्र भाजपा अध्यक्ष के रूप में सामने आ रहा है। लेकिन इन सभी कयासों को सांसद ने सिर्फ अफवाह बताया है। गौरतलब है कि सतीश गौतम पहली बार 2014 में सांसद निर्वाचित हुए थे। वह दोबारा 2019 में निर्वाचित हुए। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुद्दों को लेकर यह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एएमयू में दलित एवं पिछड़ों के आरक्षण के सवाल को संसद में उठाया था। एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी सक्रिय रहे थे। हालांकि सांसद सतीश गौतम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने के चर्चा को अफवाह बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी ने अफवाह उड़ा दी है। प्रदेश में उनसे सीनियर कई नेता है। प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में उनका नाम नहीं है।
previous post
next post