दिल्ली में 3 महीने से आँगनबाड़ी कर्मियों को नही मिला मानदेय,मार्च के बाद भी मानदेय के लाले
– टाइगर कमांड
दिल्ली : केजरीवाल सरकार भले ही MCD में कर्मचारियों के वेतन महीनों तक ना मिलने का मुद्दा उठाती रही हो। लेकिन सच्चाई यह भी है। कि खुद उसके ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन चलने वाली हज़ारो आँगनबाड़ी कर्मियो का जनवरी से लेकर मार्च तक मानदेय अभी तक मिला ही नही है। ऐसा पहली बार हुआ है। कि मार्च निकल जाने के बाद भी इन लोगो का मानदेय नही मिला है। जबकि विभाग के ऊपर के अधिकारियों के साथ ऐसा कुछ भी नही होता उन सभी का मार्च अंत तक सभी वेतन निस्तारित हो जाता है। एक और जहाँ पिछले महीनों से चल रही आँगनबाड़ी कर्मियों की हड़ताल को सरकार ने एस्मा लगा कर रोक दिया हो। लेकिन सरकार का यह दावा की वो आँगनबाड़ी समस्यों के प्रति गंभीर है। वो इन लोगो का मानदेय मार्च के बाद भी ना मिलने पर इस दावे की पोल खोलता है।