दिल्ली

दिल्ली भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट, प्रदेश से लेकर मंडल तक हो सकता है बदलाब,भाजपा युवा चेहरों को देगी मौका

दिल्ली भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट, प्रदेश से लेकर मंडल तक हो सकता है बदलाब,भाजपा युवा चेहरों को देगी मौका
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : MCD चुनाव भले ही टल गये हो। लेकिन इस बीच विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से खबर है। कि दिल्ली भाजपा में शीर्ष नेतृत्व परिवर्तन करने के मूड के नज़र आ रहा है। MCD चुनावों को टालने को लेकर राजनेतिक और चुनावी रणनीतिकार भाजपा के इस क़दम को होना तय मान रहे है। सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली में सत्ता वापसी को आतुर भाजपा अब किसी भी स्तर पर कोई कसर बाकी नही रखना चाहती। इसके लिए संगठन परिर्वतन भी अहम हो जाता है। हालांकि दिल्ली में MCD चुनावो के बाद तो संगठन परिवर्तन तो वैसे भी होना था। लेकिन अब MCD चुनाव आगे टल गए है। तो भाजपा इस समय मे अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठा सकती है। ये कदम प्रदेश भाजपा के रास्ते जिला और मण्डल संगठन तक आ सकते है। सूत्रों के मुताबिक यह परिवर्तन सितम्बर और अक्टूबर तक हो सकते है। इसमे सबसे खास बात जो हो सकती है। वो यह कि इस बार युवा चेहरों को ज्यादा मौका मिल सकता है। जबकि सीर्ष नेतृत्व के पास भाजपा के उन जिलों और मंडलो की पूरी खबर है। जो या तो विवादों में घिरे है। या फिर ठीक से काम नही कर पा रहे साथ ही दिल्ली में ग्रुप बाजी की खबर भी नेतृत्व के पास है।

Related posts

नमो एप्प से जुड़िये और प्रधानमंत्री मोदी से मिलिए

Tiger Command

दिल्ली का दिल हैं और मेरे प्रिय हैं झुगगीवासी : आदेश गुप्ता

Tiger Command

अन्नू अरोड़ा ने भी छोड़ी भाजपा……….

Tiger Command

Leave a Comment