अलीगढ़

अलीगढ़ की पारूल अग्रवाल का सौन्दर्य प्रतियोगिता में फाईनल के लिए चयन

अलीगढ़ की पारूल अग्रवाल का सौन्दर्य प्रतियोगिता में फाईनल के लिए चयन

वरि ठ कॉस्मेटिक सर्जन डा. अमित अग्रवाल की पत्नी कास्मेटोलोजिस्ट पारूल अग्रवाल का चयन हॉट मोन्ट मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 सीजन 11 की सौन्दर्य प्रतियोगिता में फायनल राउण्ड के लिए हुआ है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे देष के 15 षहरों में ऑडीषन राउण्ड व टेलेन्ट राउण्ड आयोजित हुये थे जिसमें हजारों प्रतिभागीयों ने भाग लिया था । चयनित महिलाओं का औरियेन्टेषन एवं ग्रूमिंग राउण्ड देहरादून में हुआ था । इसके बाद देष विदेष की 110 महिलाओं को फिनाले राउण्ड के लिए चयनित किया गया । गेेण्ड फिनाले मई माह सिंगापुर में आयोजित होगा ।
फायनलिस्ट पारूल अग्रवाल ने बताया कि फायनल राउण्ड में कि उन्होने कडी मेहनत के बाद फायनल राउण्ड में जगह बना कर अलीगढ़ ष्षहर का नाम रोषन किया है । हॉट मोन्ट मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइल्ड सोंदर्य प्रतियोगिता विवाहित महिलाओं के लिए अग्रणी प्रतियोगिताओं में से एक है जो उनको अपने सपने पूरे करने के लिए उचित माध्यम प्रदान करती है । इस प्रतियोगिता में भारत निवासी महिलाओं के साथ अन्य देषों की भारतीय महिलायें भी भाग लेती हैं ।

Related posts

फर्जी अपटूडेट के कथित बलात्कारी आरोपी पत्रकार की झूठी शिकायत पर टाइगर कमांड का घोषणा पत्र रोकने वाला प्रेस बाबू सस्पेंड

Tiger Command

डीएम-एसएसपी ने जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का किया सुभारम्भ

Tiger Command

नव वर्ष पर होगा महादेव का रुद्राभिषेक 

Tiger Command

Leave a Comment