हड़ताल की आड़ में CDPO और सुपरवाइजर रिश्वत लेकर नही दे रही शो कॉज नोटिस
दिल्ली : पिछले 1 महीने से अपनी मांगों पर जारी दिल्ली में आँगनबाड़ी यूनियन की हड़ताल में दिल्ली की हज़ारो आँगनबाड़ी कर्मियों को विभाग द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किए गए है। जिसको लेकर आँगनबाड़ी कर्मियों और यूनियन ने तीखा हमला केजरीवाल सरकार पर बोला है। आज यूनियन ने हज़ारो आँगनबाड़ी कर्मियों के साथ राजघाट से सचिवालय तक रैली निकाल कर अपना गुस्सा जाहिर किया। यह रैली 11 मार्च को फिर निकाली जाएगी। इस बीच इस हड़ताल में एक नया मामला सामने आया है। हड़ताल की आड़ में कुछ CDPO और सुपरवाइजर रिश्वत लेकर उन आँगनबाड़ी कर्मियों को शो कॉज नोटिस नही दे रहे जिनसे सुपरवाइजर और CDPO ने रिश्वत ली है। जबकि इसकी आड़ में उनको नोटिस जारी किए जा रहे है। जिन्होंने इस रिश्वत की पेशकश को नकार दिया था। यह मामला विभाग के नीमड़ी प्रोजेक्ट से सामने आया है। जहाँ हड़ताल में शामिल ऑगनबाडी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए लेकिन सुपरवाइजर और CDPO की मिलीभगत के चलते 4-5 आँगनबाड़ी कर्मियों को नोटिस नही दिए गए। जिसमे सूत्रों ने बताया कि यह 4-5 आँगनबाड़ी कर्मियों को नोटिस रिश्वत के चलते नही जारी किए गए। बरहाल इस मामले पर बात करने के लिए CDPO और उनके विभाग के फ़ोन पूरे दिन उठे ही नही।