अलीगढ़

रोटरी क्लब पैंथर द्वारा ‘उज्जवल दृष्टि अभियान’ के अंर्तगत प्राइमरी स्कूल धनीपुर पर वितरित किये गये चश्मे

रोटरी क्लब पैंथर द्वारा ‘उज्जवल दृष्टि अभियान’ के अंर्तगत प्राइमरी स्कूल धनीपुर पर वितरित किये गये चश्मे

– टाइगर कमांड

अलीगढ़ : अर्न्तराष्ट्रीय रोटरी के आहवान पर उज्जवल दृष्टि अभियान के अर्न्तगत विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों पर लगाया गया था। इन विद्यालयों में छात्र छात्राओं की आंखों का दृष्टि परीक्षण किया गया था । इस अभियान में हमारे सहयोगी स्वर्णजयंती नगर स्थित क्लीयर विजन ऑप्टीकल्स के डा. गतांशु सिंह द्वारा किया गया था इन सभी छात्र छात्राओं को दृष्टि दोष पाया गया था । आज अपर मॉडल इंग्लिष प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क चश्में वितरित किये गये। इस मौके पर क्लब चार्टर अध्यक्ष व शिविर संयोजक रोटे. प्रहलाद अग्रवाल, अध्यक्ष रोटे. मनीष मित्तल, सचिव रोटे दिवाकर वार्ष्णेय, रोटे नागेन्द्र सिंह, रोटे मुकेष अग्रवाल, रोटै पी पी गुप्ता, रोटे लवलेष अग्रवाल, रोटे. अंकुर माहेश्वरी, रोटे. प्रदीप कुमार, रोटे. दीपक अग्रवाल, रोटे आर पी गुप्ता व प्रधानाचार्या नीलम सक्सैना आदि उपस्थित थे ।

Related posts

यूक्रेन -रूस युद्ध संकट: कठिन दौर में अभिभावकों ने मांगी पीएम मोदी से मदद

Tiger Command

वैश्य समाज का राष्ट्र निर्माण में व्यापक योगदान रहा है: लोकसभा अध्यक्ष

Tiger Command

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित

Tiger Command

Leave a Comment