अलीगढ़

रोटरी उत्सव सप्ताह, निकली संयुक्त साइकिल रैली

रोटरी उत्सव सप्ताह निकली संयुक्त साइकिल रैली
– प्रहलाद अग्रवाल
अलीगढ़ : रोटरी उत्सव सप्ताह (17 से 28 फरवरी) के अंतर्गत रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के संयोजन में संयुक्त साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ सासनी के रोटरी क्लब सदस्यों ने अपनी सहभागिता प्रदान की।
अलीगढ़ क्लब पर प्रातः 7:00 बजे मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन मुकेश सिंगल जी द्वारा साइकिल चलाकर रैली का शुभारंभ किया गया । संयुक्त साइकिल रैली में रोटरी सदस्यों ने रोटरी टीशर्ट व टोपी पहनकर कोविड एंड नाउ के प्रति संदेश प्रेषित किया रोटरी संयुक्त साइकिल रैलीअलीगढ़ क्लब से प्रारंभ हुई व सेंटरप्वाइंट रेलवे स्टेशन आदि जगह से होते हुए अलीगढ़ पर रैली का समापन हुआ ।
रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष विपुल गुप्ता रैली संयोजक अनुराग अग्रवाल व सह संयोजक सुबोध सुहद ने सभी रोटरी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया ।
रैली को सफल बनाने में क्लब सचिव नितिन प्रभाकर, संजय अग्रवाल शलभ मित्तल, संदीप अग्रवाल, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता ,राजीव बंसल, संजय अग्रवाल एक्सपो, मोहित अरोरा , तपेश पंवार , पहलाद अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, मनोज जादौन, अतुल गुप्ता,…… आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया

Related posts

देव मोटर्स अलीगढ़ को मिला रायल प्लेटिनम आवर्ड

Tiger Command

धोनी का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

Tiger Command

‘No Time to Die’ trailer shot may have given a glimpse of the upcoming Nokia 8.2 5G smartphone

cradmin

Leave a Comment