युद्ध का मंजर देख यूक्रेन से घर लौटी फाल्गुनी धीरज
*ऑपरेशन गंगा के लिए पीएम मोदी को कहा थैंक्स
*वहाँ फंसे विद्यार्थियों को धैर्य रखने का दिया संदेश
– कुलदीप शर्मा
अलीगढ। यूक्रेन में रूस के हमले की आग से एक ओर जहां तबाही का आलम है , वहीं , जान बचाकर दूसरे देश मे भाग रहे लोगों की खुद से जंग को साक्षात देखकर भारत सुरक्षित लौटी अलीगढ़ की बेटी फाल्गुनी धीरज ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन गंगा के लिए ‘ थैंक्स पीएम सर ‘ कहा है।
बता दें कि पिछले 5 दिनों से रूसी सेना के यूक्रेन में आक्रमण के भयावह मंजर को देख चुकी इवानो फ्रेंकविस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस छात्रा फाल्गुनी धीरज करीब 48 घंटों का लंबा सफर तय कर सोमवार को अलीगढ़ सुरक्षित घर आ गई।इस सफर में हवाई हमलों का डर, बॉर्डर पर 09 से 10 किलोमीटर लंबा जाम, बॉर्डर पर 5 डिग्री से हाड़ कंपकपाने बाले माइनस 7 डिग्री हुए तापमान , ऑक्सीजन की कमी से नाक व मुह से निकलते खून और उसके बाद रोमानिया बॉर्डर में ‘ एयर लिफ्ट ‘ से अपने देश भारत वापस आने की खुशी का सफर शामिल है।
रोमानिया के बुचारेस्ट एयरपोर्ट से दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने के बाद फाल्गुनी धीरज ने अलीगढ़ में खेरेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का आभार जता दर्शन कर शेष बचे सभी भारतीय बच्चों के सकुशल भारत वापस आने की प्रार्थना की। साथ ही फाल्गुनी ने अभी यूक्रेन में व उसके अन्य देशों से जुड़े बोर्डरों पर फंसे सभी भारतीय विशेष, कर अलीगढ़ के विद्यार्थियों को सकुशल वापस आने के लिए वहाँ शांति पूर्वक धैर्य के साथ द्रन शक्ति मजबूत रखने का संदेश भी दिया है।
सोमवार को फाल्गुनी के पिता पंकज धीरज ,माँ काजल धीरज व उनकी छोटी बहिन हिमाद्रि धीरज दिल्ली एयरपोर्ट लेने पहुंचे थे, जहां उनके आंखों में सकुशल भारत वापिसी के आंसू थे।