दिल्ली

कांग्रेस के जयप्रकश अग्रवाल और मुदित अग्रवाल से प्रदीप दहिया ने की मुलाकात

कांग्रेस के जयप्रकश अग्रवाल और मुदित अग्रवाल से प्रदीप दहिया ने की मुलाकात
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : वार्ड 79 शास्त्री नगर में कांग्रेस नेता प्रदीप दहिया ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश अग्रवाल और मुदित अग्रवाल के निवास पर जाकर एक अनोपचारिक भेंटवार्ता की इस मुलाकात में जहाँ आपसी वार्ता हुई तो वही दूसरी और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए भी काम करने का निर्देश भी जयप्रकाश अग्रवाल ने मौजूद कांग्रेस नेतायों को दिया।
शास्त्री नगर वार्ड 79 में कांग्रेसी प्रदीप दहिया ने आज अपनी टीम के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश अग्रवाल और मुदित अग्रवाल से उनके निवास पर जाकर एक अनोपचारिक मुलाकात की इस अवसर पर जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदीप दहिया से पार्टी को और मजबूत करने के लिए निर्देशित किया साथ ही अन्य कई पहलुओं पर भी वार्ता की। इस मौके पर दहिया के साथ शास्त्री नगर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण लाल गुप्ता कांग्रेस डेलीगेट और किसान मज़दूर यूनियन के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह दहिया भी मौजूद रहे।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सभी विधानसभाओं में अपने वार्ड अध्यक्ष और संगठन मंत्री की घोषणा

Tiger Command

This woman creates eco-friendly cotton pads for unpriviledged women at home

cradmin

शास्त्री नगर में L-233 के अवैध मकान की जे ई ने रिश्वत के दम पर दी गलत रिपोर्ट, जे ई को नज़र नहीं आया पार्किंग चलता ऑफिस, 5 मंजिल भी नहीं दिखी

Tiger Command

Leave a Comment