अपराधदिल्ली

करावल नगर में आप कार्यकर्ताओं पर आंगनबाड़ी महिलायों के साथ मारपीट,छेड़खानी का आरोप,थाने पर बबाल

करावल नगर में आप कार्यकर्ताओं पर आंगनबाड़ी महिलायों के साथ मारपीट,छेड़खानी का आरोप,थाने पर बबाल
– यूनियन ने लगाया आप कार्यकर्ताओं पर मारपीट,छेड़खानी का आरोप
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : पिछले 15 दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर जारी आंगनबाड़ी यूनियन के धरने और केजरीवाल के विधयकों के घेराव के चलते आज करावल नगर के जोहरिपुर में बबाल हो गया यहाँ विरोध प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर हमला किया गया यही नही उनके साथ मारपीट और छेड़खानी करने की भी खबर है। यूनियन ने बताया कि जोहरीपुर, करावलनगर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर शान्तिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रही हड़ताली आँगनवाड़ीकर्मी महिलाओं पर आप के गुण्डों ने हमला किया। इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी और मारपीट भी की गयी। और उल्टा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जहाँ खबर लिखे जाने तक थाने पर सैकड़ो आगनबाडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही है।

Related posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के ऑडिट में मिली बड़ी गड़बड़ी, ‘आप’ सरकार डीयू के कॉलेजों के शिक्षकों का साथ है : सिसोदिया

Tiger Command

गुलाबी बाग़ पुलिस का गुड वर्क, किशनगंज से गायब 3 बच्चे सलाम बालक ट्रस्ट ने बचाये, पुलिस ने कहा नही हुआ था अपहरण

Tiger Command

आंगनबाड़ी महिला वर्करों के साथ दिल्ली पुलिस की बर्बरता,महिलाओं को लगी चोट,मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा

Tiger Command

Leave a Comment