दिल्ली

भाजपा के महामंत्री हरकिशन गुप्ता के द्वारा शास्त्री नगर वार्ड में महीनों से जारी है, श्रम कार्ड,हेल्थ और वोटर कार्ड बनाने की निःशुल्क सेवा

भाजपा के महामंत्री हरकिशन गुप्ता के द्वारा शास्त्री नगर वार्ड में महीनों से जारी है, श्रम कार्ड,हेल्थ और वोटर कार्ड बनाने की निःशुल्क सेवा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर ; वार्ड 79 में भाजपा जिला महामंत्री हरकिशन गुप्ता के प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में पिछले एक महीने से श्रम कार्ड,हेल्थ और वोटर कार्ड बनाने की निःशुल्क सेवा जारी है। और यहाँ उनके कार्यालय बी ब्लॉक पर आकर दिन प्रतिदिन सैकड़ो लोग आकर इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

भाजपा जिला चाँदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता में बताया कि वो इस सेवा को वार्ड की जनता के लिए पिछले एक महीने से निःशुल्क जारी किए हुए है। जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ो लोग आकर कोई ना कोई कार्ड का आवेदन करवाते ही है।

Related posts

टाइगर कमांड की खबर पर, बीजेपी ने कहा लापरवाह है केजरीवाल सरकार

Tiger Command

शास्त्री नगर में सरकारी संपत्ति से अवैध होर्डिंग उतारने पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज, धमकी

Tiger Command

दिल्ली के बेटे के जबाब में भाजपा ने उतारा दिल्ली का लड़का

Tiger Command

Leave a Comment