दिल्ली

आप और भाजपा के लिए खतरे की घण्टी बना आंगनबाड़ी आंदोलन,केजरीवाल के प्रत्याशियों के जगह जगह विरोध और घेराव

आप और भाजपा के लिए खतरे की घण्टी बना आंगनबाड़ी आंदोलन,केजरीवाल के प्रत्याशियों के जगह जगह विरोध और घेराव
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : चुनावी मौसम में जहाँ कोई भी राजनैतिक दल किसी भी प्रकार के विरोध और प्रदर्शन का सामना नही करना चाहता। ऐसे में यदि उनके खिलाफ दिल्ली के साथ साथ पंजाब,गोआ और उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाये तो निश्चित ही यह उन दलों के लिए खतरे की घंटी ही होगा। ऐसा ही कुछ अब पिछले 10 दिनों से दिल्ली की केजरीवाल और मोदी सरकार के विरुद्ध हो रहा है। और यह आगनवाड़ी यूनियन दिल्ली के बैनर तले किया जा रहा है। दिल्ली की हज़ारो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब केजरीवाल और मोदी सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुकी है। यूनियन की मांग है कि सरकार उनसे श्रमिको से भी कम मेहताना देती है और कानून के अनुसार उनको मिनिमम वेतन तक नही दिया जाता है। साथ ही 50 सालो से आज तक उनको सरकारी कर्मचारी का दर्जा तक नही दिया गया है। जबकि उनके काम एक बाबू के काम से भी कई गुना ज्यादा कर दिया गया है। बरहाल दिल्ली में केजरीवाल आवास के बाहर पिछले 13 दिनों से हज़ारो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने पर बैठी है। लेकिन अभी तक ना तो केजरीवाल और ना ही मोदी सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनके पास नही आया है। लिहाजा अब उनका प्रदर्शन और उग्र होता जा रहा है। दिल्ली में आप और भाजपा नेताओं के बैनर पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। और उनका जगह जगह विरोध किया जा रहा है।

Related posts

कांग्रेस के जयप्रकश अग्रवाल और मुदित अग्रवाल से प्रदीप दहिया ने की मुलाकात

Tiger Command

Light + LED Expo India to showcase spectacular lighting displays from over 200 exhibitors

Tiger Command

PWD और MCD के धनपिशाचों ने गरीब की तोड़ दी झोपड़ी, अवैध दुकानों से ले ली रिश्वत

Tiger Command

Leave a Comment