दिल्ली

निगम चुनावों को लेकर शास्त्री नगर में अफवाहों और सट्टे का बाजार गर्म, कोई किसी ना किसी को दिला रहा टिकिट

निगम चुनावों को लेकर शास्त्री नगर में अफवाहों और सट्टे का बाजार गर्म, कोई किसी ना किसी को दिला रहा टिकिट
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ निगम चुनावों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। भाजपा और कांग्रेस को लेकर यहाँ जबरदस्त अफवाह तैर रही है। इन अफवाहों के बीच रोज नई नई बात निकल कर आ रही है। भाजपा में कोई राजन धीमान को टिकिट दिला रहा है। तो कोई हरिकिशन गुप्ता को कही अन्नू अरोड़ा को टिकिट मिल रही है। तो कही रूपा शर्मा की बात हो रही है। कई लोग गौरव अरोड़ा के नाम ले रहे है। तो कई भोलू त्यागी को टिकिट दिला रहे है। जबकि कुछ तो जे पी को भी यहाँ से टिकिट दिला रहे है। जबकी सच्चाई यह है कि टिकिट वितरण करने वाले तो भाजपा के पदाधिकारी अभी दिल्ली में ही नही है। उप्र चुनावों के चलते सभी टिकिट निर्धारक इस समय यू पी चुनावों में व्यस्त है। टिकिट को लेकर भाजपा हाई कमान 10 फरवरी के बाद ही इस मसले पर मत्था पच्ची करेगी। यही कुछ हाल कांग्रेस में भी है यहां भी टिकिट आनंद शर्मा, प्रदीप दहिया, ओमवीर गुप्ता, अजय किंगर, आदि के बीच झूल रही है। इसको लेकर यहाँ शास्त्री नगर में अफवाहों के साथ अब सट्टे का बाजार भी सक्रिय हो गया है। यह पहली बार है कि इस बार सबसे ज्यादा सट्टा भाजपा की टिकिट को लेकर चल रहा है। कि टिकिट आखिर में मिलेगी किसको।

Related posts

चांदनी चौक, करोल बाग और कमला नगर में दूर होगी पेयजल की कमी, दिल्ली में बढ़ेगी पानी के उत्पादन की क्षमता

Tiger Command

कंझावला कांड: पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान

Tiger Command

डीएवीपी की नई विज्ञापन नीति,प्रेस पर सेंसरशिप वापिस ले सरकार : आसिफ

Tiger Command

Leave a Comment