पंजाब रोडवेज़ का IAS अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार।
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने पंजाब रोडवेज़ में निदेशक पद पर तैनात आईएएस अफसर को दो लाख रुपए की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायकर्ता की महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति होनी है। पदोन्नति के लिए इसी महीने गठित विभागीय पदोन्नति सीमित (डीपीसी) में पंजाब रोडवेज, चंडीगढ में निदेशक परमजीत सिंह आईएएस हैं।
आरोप है कि शिकायकर्ता का नाम पदोन्नति के लिए परिवहन विभाग, पंजाब सरकार के प्रधान सचिव को भेजने की एवज में निदेशक परमजीत सिंह ने पांच लाख रुपए रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद निदेशक परमजीत ने रिश्वत की रकम घटा कर दो लाख रुपए कर दी। निदेशक ने शिकायतकर्ता को धमकी दी, कि रिश्वत ना देने पर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
सीबीआई ने मामला दर्ज कर निदेशक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए निदेशक परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। निदेशक के चंडीगढ और मोहली स्थित परिसरों की तलाशी ली गई।