नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा का 300 से अधिक स्थानों पर विरोध प्रदर्शन
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अगुवाई में आज दिल्ली भाजपा ने प्रदेश के लगभग 300 से अधिक विभिन्न स्थानों पर केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हुए विरोध प्रदर्शन में श्री गुप्ता ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया न जाने किन शराब माफियाओं के दवाब में आकर शराब की दुकानें खोलने को मजबूर हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के रिहायशी इलाकों में शराब खोलना किसी भी तरह से सही नहीं है। अपनी जेब भरने के लिए केजरीवाल इतने लालची हो गए हैं कि आज उन्हें सही और गलत की पहचान तक नहीं है। यही अरविंद केजरीवाल हैं जो महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे और अभी भी दूसरे राज्यों में जाकर लोगों को झूठी तसल्ली दे रहे हैं लेकिन क्या दिल्ली के रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोलने से महिला एवं बच्चे सुरक्षित महसूस करेंगे, इस पर केजरीवाल ने एक बार भी नहीं सोचा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल एवं जिला अध्यक्ष राजेश गोयल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
previous post