दया बस्ती झुग्गियों को नही टूटने देगे,सड़क से कोर्ट तक देंगे साथ : पूजा मानसिंह
टाइगर कमांड
दिल्ली : रेलवे के द्वारा दया बस्ती की झुग्गियों को हटाने को लेकर दिए गए नोटिस को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता पूजा मानसिंह ने कहा है। कि वो और उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर दया बस्ती झुग्गियों को टूटने नही देगी। इसके लिए चाहे उनको सड़क से लेकर कोर्ट तक ही क्यों ना जाना पड़े।
आनंद पर्वत वार्ड के अंतर्गत आने वाली लगभग 5 से 10 हज़ार झुग्गियों को रेलवे लाइन के पास से हटाने के लिए रेलवे के स्टेट प्रबंधक की और से झुग्गी हटाने को लेकर नोटिस दिया गया था। जिसको लेकर झुग्गीवासी आप नेता पूजा मानसिंह से मिले जिसको लेकर पूजा मानसिंह तुरंत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली और दया बस्ती झुग्गियों को हटाने को लेकर रेलवे के फैसले का विरोध किया। और कहा कि ये गरीब लोग पिछले कई दशकों से यहाँ रह कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे है। ऐसे में अचानक उनको हटाने का आदेश देना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने मीडिया को बताया कि वो और उनकी आम आदमी पार्टी इन झुग्गियों को किसी भी कीमत पर टूटने नही देगी। इसके लिए चाहे उन्हें सड़क से लेकर कोर्ट तक ही क्यो ना संघर्ष करना पड़े। लेकिन वो झुग्गियों को किसी भी कीमत पर टूटने नही देगी।