दिल्लीस्वास्थ्य

मार्केट में हुई भीड़ तो बंद हो जायेगे बाजार,केजरीवाल ने की अपील

मार्केट में हुई भीड़ तो बंद हो जायेगे बाजार,केजरीवाल ने की अपील

टाइगर कमांड

दिल्ली : मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पाबंदिया आप के लिए लगाई जा रही हैं। मैं जानता हूं कि आप सब लोग कोरोना से अब थक चुके हैं। कोरोना को दो साल हो गए हैं और इन दो सालों में इतनी बार पाबंदियां लगीं कि आप सब लोग थक चुके हैं, लेकिन क्या करें? यह जरूरत है। आपकी सेहत जरूरी है, आपकी जिंदगी जरूरी है। इसीलिए यह पाबंदियां लगाई जा रही हैं। मेरी हाथ जोड़कर आप सभी लोगों से विनती है कि आप सब लोग इन पाबंदियों का जरूर पालन करेंगे। यह कोरोना बहुत ही माइल्ड है। हमने पिछले एक महीने का डेटा देखा है। दिल्ली में पिछले एक महीने के अंदर न तो ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है, न तो वेंटिलेटर की ज्यादा जरूरत पड़ रही है, न ही आईसीयू के अंदर ज्यादा लोगों को जाने की जरूरत पड़ रही है। इससे यह जाहिर है कि जो लोग ओमिक्रॉन से प्रभावित हो रहे हैं, वे लोग अपने आप ही घर के अंदर ठीक होते जा रहे हैं। इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, जिम्मेदार बनने की जरूरत है। सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर स्थिति पर एक-एक मिनट नजर रखे हुए हूं। मैं समय-समय पर आपके साथ बात करता रहूंगा। अगर कुछ भी खतरे और चिंता की बात होगी, सबसे पहले मैं आप लोगों को बताउंगा। लेकिन अभी बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है। लेकिन जिम्मेदारी के साथ काम लेना है। यह तश्वीरें नहीं आनी चाहिए कि मार्केट के अंदर इतनी भीड़ लग रही है। फिर हमें मार्केट बंद करने पड़ेंगे, जो अच्छी चीज नहीं है। इससे लोगों की रोजी-रोटी जाती है। हम चाहते हैं कि आप घर से बाहर निकलें, तो मास्क पहन कर निकलें, भीड़ न करें।

Related posts

इंद्रलोक डिस्पेंसरी पर मनाया गया टीका उत्सव

Tiger Command

रामलीलाओं में सबसे अलग है शास्त्री नगर की रामलीला, सभी राजनैतिक दलों के नेता लेते है राम का आशीर्वाद

Tiger Command

शास्त्री नगर में जागरण और ट्रस्ट के ढाबे के नाम पर घालमेल,आयकर विभाग के नियम विरुद्ध

Tiger Command

Leave a Comment