अपराध

शहज़ादा बाग़ पर रेहड़ी पर लोगों को दारू पिलाने वाले को बचाने पहुँचा एक पत्रकार,उल्टा पुलिस पर लगाये आरोप

शहज़ादा बाग़ पर रेहड़ी पर लोगों को दारू पिलाने वाले को बचाने पहुँचा एक पत्रकार,उल्टा पुलिस पर लगाये आरोप
टाइगर कमांड
दिल्ली: सदर बाजार विधानसभा में यहाँ एक सिरफिरे फर्जी कथित पत्रकार से अब पुलिस वाले भी परेशान होने लगे है। जिसका एक और ताज़ा मामला इंद्रलोक के शाहज़ादा बाग़ से सामने आया है। यहाँ अभी एक नया शराब का ठेका खुला है। जिसके पास एक रेहड़ी वाला ठेके का फायदा उठाकर लोगो को दारू पिलाता था। जिसको लेकर इंद्रलोक पुलिस चौकी पर आए दिन शिकायत आती रहती थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जब रेहड़ी वाले को पूछताछ के लिए बुलाया तो उलटा उसने एक फर्जी कथित पत्रकार को बुलाकर उसके यू ट्यूब चैनल पर पुलिस के खिलाफ उस फर्जी पत्रकार की स्क्रिप्ट पर बोलना शुरू कर दिया। जबकि मामला अवैध रूप से सार्वजनिक रूप से शराब पिलाने का था। जिस पर आबकारी एक्ट के खिलाफ कार्यवाही बनती थी। कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर दारू पीना और पिलाना इसी एक्ट के अंतर्गत आता है। और पुलिस इस पर कार्यवाही कर सकती है। गौरतलब है कि इस फर्जी कथित पत्रकार से विधायक लेकर पार्षद और कई सम्मानित नागरिक परेशान है। इससे सम्मानित पत्रकारो की छवि धूमिल हो रही है।

Related posts

FIR होने के बाद भी MCD की सड़कों पर फिर अवैध कब्जा कर रहा है टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे

Tiger Command

डीसीपी संजय कुमार सहरावत निलंबित

Tiger Command

अंजलि हत्याकांड: 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड. डीसीपी से जवाब तलब

Tiger Command

Leave a Comment