शहज़ादा बाग़ पर रेहड़ी पर लोगों को दारू पिलाने वाले को बचाने पहुँचा एक पत्रकार,उल्टा पुलिस पर लगाये आरोप
टाइगर कमांड
दिल्ली: सदर बाजार विधानसभा में यहाँ एक सिरफिरे फर्जी कथित पत्रकार से अब पुलिस वाले भी परेशान होने लगे है। जिसका एक और ताज़ा मामला इंद्रलोक के शाहज़ादा बाग़ से सामने आया है। यहाँ अभी एक नया शराब का ठेका खुला है। जिसके पास एक रेहड़ी वाला ठेके का फायदा उठाकर लोगो को दारू पिलाता था। जिसको लेकर इंद्रलोक पुलिस चौकी पर आए दिन शिकायत आती रहती थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जब रेहड़ी वाले को पूछताछ के लिए बुलाया तो उलटा उसने एक फर्जी कथित पत्रकार को बुलाकर उसके यू ट्यूब चैनल पर पुलिस के खिलाफ उस फर्जी पत्रकार की स्क्रिप्ट पर बोलना शुरू कर दिया। जबकि मामला अवैध रूप से सार्वजनिक रूप से शराब पिलाने का था। जिस पर आबकारी एक्ट के खिलाफ कार्यवाही बनती थी। कानून के अनुसार सार्वजनिक स्थल पर दारू पीना और पिलाना इसी एक्ट के अंतर्गत आता है। और पुलिस इस पर कार्यवाही कर सकती है। गौरतलब है कि इस फर्जी कथित पत्रकार से विधायक लेकर पार्षद और कई सम्मानित नागरिक परेशान है। इससे सम्मानित पत्रकारो की छवि धूमिल हो रही है।