उमेश ऑप्टिकल सहित बंसी डोगरा आप मे शामिल
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : आज वार्ड 79 शास्त्री नगर में कई लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। जिसमे प्रमुख रूप से उमेश ऑप्टिकल वाले, गोपाल हाडवेयर वालों के भाई बंसी डोंगरा और मुकेश ने विशेष रूप से आप की सदस्यता ग्रहण की। जिसको आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप लोहान ने इनको यह सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
previous post