अलीगढ़यूपी

अलीगढ़ महोत्सव का आगाज,डिजिटल नुमाइश का भी मिलेगा लुफ्त

अलीगढ़ महोत्सव का आगाज,डिजिटल नुमाइश का भी मिलेगा लुत्फ
– रूपकिशोर राजपूत
अलीगढ़ की आन-बान-शान, सम्पूर्ण राज्य में अलीगढ़ महोत्सव के नाम से प्रचलित राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का आज गणमान्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही सभी अतिथियों व अधिकारियों ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर अलीगढ़ महोत्सव के रंगारंग शुभारम्भ का संदेश दिया और सभी अतिथियों ने अलीगढ़ महोत्सव में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले विभिन्न विभाग जैसे उधोग विभाग, जिला पंचायती राज,बाल विकास एवं पुष्टाहार,कृषि विभाग सहित कई कैम्प का फीता काटकर शुभारंभ किया
अलीगढ़ महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अलीगढ़ महोत्सव की मोबाइल एप को लांच किया। डिजिटल नुमाइश कमेटी के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी नुमाइश को पूर्णतः डिजिटल किया गया है और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म व नुमाइश की वेबसाइट तथा मोबाइल एप पर सभी कार्यक्रमों की ताजा अपडेट उपलब्ध रहेगी। साथ ही सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

Related posts

अलीगढ़ की पारूल अग्रवाल का सौन्दर्य प्रतियोगिता में फाईनल के लिए चयन

Tiger Command

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अलीगढ में करेगे वैश्य महाकुंभ को संबोधित

Tiger Command

योगी सरकार के खिलाफ साज़िश बेनकाब,अलीगढ़ के श्यौराज जीवन का स्टिंग सामने आया

Tiger Command

Leave a Comment