सराय रोहिल्ला थाने की छवि खराब करने के लिए छापी फर्जी खबर
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : शास्त्री नगर थाना सराय रोहिल्ला क्षेत्र से प्रकाशित होने वाले एक कथित अखबार ने फिर फर्जी अपडेट से थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ झूठी खबर प्रकशित की है। जिसमे पुलिस वालों पर रिश्वत के आरोप लगाए गए है। जवकि यह सब उसने अपने एक आका और कुछ दलालों के कहने पर यह स्टोरी प्लांट की है। गौरतलब है कि इस फर्जी अपटेड वाले के खिलाफ पहले से फर्जी खबर प्रकाशित करने के जुर्म में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से शो कॉज नोटिस जारी हुआ पड़ा है। अब इसने जिसने एक खबर जिसका शीर्षक थाना सराय रोहिल्ला की कार्यशैली से परेशान क्षेत्रवासी नाम से प्रकशित करते हुए पुलिस वालों पर शहजादा बाग के फैक्ट्री मालिकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। जिसकी पुष्टि पुलिस विभाग से करना भी इसने जरूरी नही समझा। वही जब इस खबर की पुष्टि करने के लिए टाइगर कमांड की टीम ने खोजबीन की तो पता चला कि थाने के पुलिस वालों के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत ही नही थी जबकि विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पुलिस वालों और थाने की छबि खराब करने के लिए कुछ फर्जी शिकायते जरूर तैयार की गई थी। बरहाल पुलिस वालों के खिलाफ यह खबर हमारे फैक्ट चैक में पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है। जनता ऐसी फर्जी खबरों और किसी की छवि धूमिल करने वाली खबरों से सतर्क रहें। बरहाल थाना सराय रोहिल्ला पुलिस पूरी मुस्तेदी के साथ दिन रात क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर रही है। और हो रही आपराधिक घटनाओं को सुलझाने का प्रयास कर रही है। जवकि हम आपके सामने थाना सराय रोहिल्ला पुलिस के द्वारा विगत कुछ समय मे कई गुडवर्क भी किये गए है जिसकी जानकारी हम आपको पुनः दे रहे है।
1- शास्त्री नगर और त्रिनगर सहित कई राज्यो से लूट करने वाला गिरोह सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ा था।
2- 4 बदमाश पकड़े जिन पर पहले से ही 50 केस दर्ज थे।
3- सराय रोहिल्ला पुलिस ने झपटमार पकड़े जिनसे 12 मोबाइल सोने की चेन और स्कूटी बरामद हुई
4 – मंदिर का दानपात्र चुराने वाला चोर पकड़ा
previous post