अपराध

सीबीआई ने ईपीएफओ के एक अफसर समेत दो लोगों को 1 लाख रुपए  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

सीबीआई ने ईपीएफओ के एक अफसर समेत दो लोगों को 1 लाख रुपए  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। 
 – इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने ईपीएफओ के एक अफसर समेत दो लोगों को  एक लाख रुपए  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (epfo), जगाधरी (हरियाणा) के प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार और निजी व्यक्ति अशोक गुप्ता को एक लाख रुपए के रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एक मामला दर्ज हुआ।
आरोप है कि शिकायतकर्ता ने नवम्बर, 2018 से जुलाई, 2019 के दौरान अपनी फर्म के कर्मचारियों से सम्बन्धित भविष्य निधि हेतु सभी बकाया जमा कर दिया था।
लेकिन ईपीएफओ अफसर अनिल कुमार  ने शिकायतकर्ता की फर्म के विरुद्ध सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आरोप है कि उक्त जांच पड़ताल के दौरान, प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता को जारी जांच पड़ताल से बचने  के लिए निजी व्यक्ति  अशोक गुप्ता से सम्पर्क करने को कहा।
 शिकायतकर्ता ने अशोक गुप्ता से सम्पर्क किया, जिसने कथित रुप से जांच पड़ताल को निपटाने के बदले में प्रवर्तन अधिकारी की ओर से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
सीबीआई ने जाल बिछाया और अशोक गुुप्ता को  प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुुुमार  की ओर से शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके बाद प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। जगाधरी (हरियाणा) स्थित आरोपियों के परिसर में तलाशी की जा रही है।
दोनो गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम अदालत के समक्ष कल पेश किया जाएगा।

Related posts

कोरोना के डर पर शराब का प्यार भारी,पुलिस ने की सख्ती

Tiger Command

फर्जी अप टू डेट के कथित संपादक सहित उसके गैंग पर धारा 506 के तहत NCR दर्ज, लोगो को देता है जान से मारने की धमकी, अखबार की आड़ में काले कारनामे

Tiger Command

कश्मीर में आईएएस,डीएम ने अवैध तरीके से  बना दिए बंदूक के लाखों लाइसेंस

Tiger Command

Leave a Comment