एमपीमनोरंजनविज्ञान

pragati maidan झारखण्ड पवेलियन में लोगो ने ली झारखण्ड रिन्यूएबल एनेर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) की स्टाल से जानकारी

 झारखण्ड पवेलियन में लोगो ने ली झारखण्ड रिन्यूएबल एनेर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) की स्टाल से जानकारी
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली: रिन्यूएबल एनेर्जी (अक्षय ऊर्जा) भविष्य में ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत माना जा रहा है।  रिन्यूएबल एनेर्जी का स्रोत प्रकृति है| केंद्र सरकार और राज्य सरकारें इसको बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयास भी कर रही हैं| इसके उत्पादन में किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती साथ ही काफी सुगम होता है। झारखण्ड प्रदेश में सरकार द्वारा इस स्रोत को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड  रिन्यूएबल एनेर्जी  डेवलपमेंट एजेंसी, ज्रेडा (विद्युत विभाग झारखण्ड) का 19 फरवरी 2001 को गठन किया गया था। जिसकी गतिविधि, योजनाए और फायदों को प्रगति मैदान में चल रहे विश्व व्यापार मेले में ज्रेडा की स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया है। मेले में आने वाले लोग (ज्रेडा) की  स्टाल पर इससे जुडी जानकारिया ले रहे हैं।
  झारखण्ड रिन्यूएबल एनेर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) के स्टेट रिप्रजंटेटिवे आशीष सेन ने बताया की झारखण्ड सरकार का झारखण्ड रिन्यूएबल एनेर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ज्रेडा) विभाग 25 मेगावाट का अधिशापित प्लांट, 4500 सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर पंप, 455 अविद्युत कृत ग्रामों में सोलर के माध्यम से विद्युतीकरण का काम कर चुकी है| ज्रेडा अब सरकारी इमारतों में सोलर पी वी रूफटॉप स्कीम, सोलर वाटर पम्पस स्कीम, सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोग्रम, सोलर हाई  मास्ट , लाइटिंग स्कीम, सोलर पावर्ड कोल्ड स्टोरेज प्रोग्रम, सोलर माइक्रो/ मिनी ग्रिड , सोलर   स्टैंडलोन सिस्टम प्रोग्राम के अंतर्गत 1700 मेगावाट का सोलर पार्क, 900 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर, 400 मेगावाट का सोलर कैनाल टॉप, 250 मेगावाट का सोलर रूफटॉप, 120 मेगावाट का सोलर पम्पसेट, किसानों की बंजर भूमि पर अतिरिक्त आय हेतु 250 मेगावाट तक सोलर प्लांट की स्थापना और 1000 सोलर ग्राम बनाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है|  आशीष के अनुसार रिन्यूएबल एनेर्जी को ग्रीन एनर्जी भी कहा जाता है| इससे किसी भी तरह की हानि नहीं है , साथ ही ये किफायती भी है| प्रगति मैदान के ज्रेडा स्टाल पर आने वाले लोग  रिन्यूएबल एनेर्जी के उत्पादन और उसके घरेलु उपयोगों के बार में अधिक रूचि ले रहे हैं|

Related posts

भोपाल के मेपकास्ट में स्थापित होगा अं​तरिक्ष इंक्युबेशन सेंटर

Tiger Command

Ramkumar pushes Cilic before defeat, Prajnesh bites dust, India trail 0-2 against Croatia

cradmin

डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की परपोती श्रेया नारायण करेंगी ‘पार्ट टाइम जॉब’

Tiger Command

Leave a Comment