दिल्लीसंसद

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने संसद सदस्यों के साथ बैठक की

महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने संसद सदस्यों (लोकसभा और राज्यसभा) के साथ बैठक की
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के सांसदों के साथ रेल अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया
– योगेश भारद्वाज
लखनऊ: उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री आशुतोष गंगल  ने आज लखनऊ में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों के म मंत्रियों/सांसदों के साथ आज लखनऊ में बैठक की । यह बैठक रेलमंत्री, अश्विनी वैष्णव द्वारा क्षेत्रीय रेलों के महाप्रबंधकों को देश की बेहतर सेवा के लिए आम जनता तक पहुँचने और उनके सुझाव प्राप्त करने के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गयी । यह  बैठक उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में रेल से संबंधित मामलों पर जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके उनका समाधान निकालने के लिए आयोजित की गयी थी ।
कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने सभी सांसदों का स्वागत किया और उन्हें लखनऊ मंडल के क्षेत्राधिकार में उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और नई पहलों के संबंध में अवगत कराया । इस अवसर पर लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सपरा ने विकासात्मक गतिविधियों का प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।
कौशल किशोर, आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री,  सांसदगण राज्यसभा एवं लोकसभा, संजय सेठ, डॉ. अशोक बाजपेयी, श्रीमती सीमा द्विवेदी,  भोलानाथ (बी.पी. सरोज), संगम लाल गुप्ता, श्रीमती केसरी देवी पटेल, लल्लू  सिंह ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये |
संसद सदस्यों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गत वर्षों में उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के रेल उपयोगकर्ताओं की विभिन्न मांगों, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को भी सामने रखा । उन्होंने उत्तर रेलवे से आग्रह किया कि बुनियादी ढाँचे और जन सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं को उच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाये । उन्होंने परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए राज्य प्रशासन के साथ जरूरी समन्वय के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया ।
आशुतोष गंगल  ने संसद सदस्यों को आश्वासन दिया कि उत्तर रेलवे सांसदों द्वारा उठाये गये मामलों का जल्द से जल्द समाधान करेगा । उन्होंने आगे कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में सदैव प्रतिबद्ध रहती है ।

Related posts

दिल्ली निगम चुनावों में सीट रोटेशन की सुगबुगाहट के बीच नेताओं में बेचैनी

Tiger Command

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के बयान को झुठला रहा है शास्त्री नगर मंडल, पूरे मंडल में परिवारवाद का बोलबाला

Tiger Command

Contribution of women in STEM & biodiversity conservation highlighted at the 10th Women Science Congress

Tiger Command

Leave a Comment