डीएम ने दी ‘अलीगढ़ के सुल्तान ‘ को बधाई
– टीवी डांस स्टार सोहेल के प्रमोशन में जुटा कल्चरल क्लब
-रूपकिशोर राजपूत
अलीगढ़। कलर्स चैनल पर प्रसारित डांस दीवाने-3 में सब को पछाड़ रनर अप रहे अलीगढ़ के सुल्तान को डीएम अलीगढ़ ने ढेरों बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं।
सोमवार को अलीगढ़ कल्चरल क्लब (एसीसी) के सचिव पंकज धीरज ने एसीसी के मानद आजीवन सदस्य व टीवी डांस स्टार सोहेल खान को ले डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे के साथ आयोजित भेंट वार्ता में सोहेल के परिवार की स्थिति व उसके आगामी उत्त्साहवर्धन पर चर्चा की। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ‘अलीगढ़ के सुल्तान’ सोहेल की प्रोफाइल का अवलोकन करने के साथ उसे बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।इस दौरान सोहेल के गुरु ललित कुमार, पिता शहजाद खान, गौरव प्रताप आदि उपस्थित रहे।
previous post