अलीगढ़

हेमंत गर्ग बने व्यापार मंडल युवा शाखा के जिलाध्यक्ष

हेमंत गर्ग बने व्यापार मंडल युवा शाखा के जिलाध्यक्ष
रूपकिशोर राजपूत
अलीगढ़ : आज एक प्रेस वार्ता रेलवे रोड स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वासने एवं महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह ने की जिसमें सर्वसम्मति से जिलों का शाखा टीम की घोषणा की करते हुए..
हेमंत गर्ग को (जिलाध्यक्ष.)… एवं दिनेश अग्रवाल अंकित अग्रवाल को (महामंत्री )कोषाध्यक्ष पद पर विनायक बाल जीवन( चेयरमैन) अमित गुप्ता (कोऑर्डिनेटर )इमरान राजा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष )पद पर विनीत अग्रवाल अमित श्रीवास्तव प्रफुल्ल मल्होत्रा सौरव बासनी सुनील कुमार अनमोल बंसल सौरभ कुमार उपाध्यक्ष पद पर आशु खान इमरान भाई साजिद खान हर्ष मित्तल भगवान दास इसके अलावा छह मंत्री दो मीडिया प्रभारी और चार उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र वासने एवं सुरेश पेठे वालों ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई दी
हेमंत गर्ग जिलाध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्दी व्यापारियों की सुरक्षा हेतु एक उड़न दस्ते का गठन किया जाएगा.. जो कि हर मार्केट में होगा जो व्यापारियों के किसी भी समस्या के लिए 10 मिनट के अंदर व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनकी सहायता करेगा और एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर व्यापारियों के लिए शस्त्र लाइसेंस बनवाने की मांग करेगाl

Related posts

नवागत नगर आयुक्त से मिलें व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्वागत कर समस्याओं के निदान की मांग की

Tiger Command

देव मोटर्स अलीगढ़ को मिला रायल प्लेटिनम आवर्ड

Tiger Command

क्या अलीगढ़ में टप्पल बन रहा है दूसरा कैराना

Tiger Command

Leave a Comment