अपराधअलीगढ़दिल्ली

दिल्ली अप टू डेट के फर्जी अपटेड पर प्रेस काउंसिल ने जारी किया नोटिस

दिल्ली अप टू डेट के फर्जी अपटेड पर प्रेस काउंसिल ने जारी किया नोटिस
– अलीगढ़ के पत्रकारों पर अपमानजनक खबर छापने पर दिल्ली अप टू डेट के संपादक नरेंद्र धवन को प्रेस काउंसिल का नोटिस, होगी सख्त कार्यवाही
– रूपकिशोर राजपूत
नई दिल्ली : अपने निजी स्वार्थ, जलन और पत्रकारिता की ABCD ना जानने के कारण यहाँ एक साप्ताहिक समाचार पत्र का दिल्ली अप टू डेट के नाम से प्रकाशन करने वाले कथित संपादक नरेंद्र धवन को एक शिकायत पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की और से नोटिस जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह कथित संपादक किसी बेवकूफ सलाहकार की बातों में आकर और अपने निजी स्वार्थ एवं जलन के कारण और एक अखबार की लोकप्रियता से घबराकर अलीगढ़ के पत्रकारों को फरार पत्रकार लिखकर अपने अखबार में छाप रहा था। जिसको लेकर अलीगढ़ के पत्रकारों में काफी रोष था। इसको लेकर एक शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसके कथित संपादक नरेंद्र धवन को धारा 14 के तहत नोटिस जारी करके 14 दिनों के अंदर सफाई देने को कहा है। उसके बाद जांच समिति के निर्णय बाद इसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।

फर्जी खबरों को छापने का लम्बा इतिहास रहा है इसका…
गौरतलब है। कि इस कथित संपादक का फर्जी खबर छापने का लंबा इतिहास रहा है। जिसने कोरोना काल मे कई फर्जी खबर अपने अखबार और यू ट्यूब चैनल पर चलाई। जिसको लेकर लोंगो का काफी नुकसान हुआ था।

फर्जी शिकायत करने में महारत हासिल ..
यही नही इस कथित संपादक को फर्जी शिकायत करने में बहुत लंबी महारत हासिल है। जिसमे बाकायदा एक गैंग इसके अवैध कार्यालय में बैठ कर अपने शिकार तलाशता है। यही नही अब यह अपने बेटे हरनाम के नाम से भी फर्जी शिकायतें करता फिरता है।

सदर विधायक और निगम पार्षद तक को नही छोड़ा..
इसको ब्लैकमेलिंग और फर्जीवाड़े की लत इतनी बुरी लगी हुई है। कि इसने सदर विधायक और स्थानीय निगम पार्षद तक को नही छोड़ा। उनके खिलाफ बिना तथ्यों एवं सबूतों के बिना लगातार उनके विरुद्ध झूठी खबरे छापता रहा।

अलीगढ़ प्रसाशन को भी किया गुमराह…
यही नही यह एक अखबार की लोकप्रियता से इतना भयभीत हो चुका है। कि इसने अलीगढ़ से पिछले 20 सालों प्रकाशित होने वाले एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के खिलाफ तक झूठी शिकायत तक कर डाली। जिससे अलीगढ़ प्रसाशन का काफी कीमती वक्त जाया हो गया।

Related posts

हरदूआगंज की श्रीमती शांति देवी ने किया नेत्रदान

Tiger Command

Contribution of women in STEM & biodiversity conservation highlighted at the 10th Women Science Congress

Tiger Command

मनीष सिसोदिया और दुर्गेश पाठक के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज की पुलिस में शिकायत

Tiger Command

Leave a Comment