कौशल विकास निगम का गठन हरियाणा के मुख्यमंत्री की अच्छी पहल : मज़दूर संघ
टाइगर कमांड
नई दिल्ली : भारतीय मजदूर संघ हरियाणा हरियाणा सरकार एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन स्वागत करता है कि आज मुख्यमंत्री महोदय ने भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों की पुकार को सुना उनके दर्द को समझा कि हरियाणा सरकार के अंतर्गत भिन्न-भिन्न विभागों में जो ठेकेदारी प्रथा के तहत कर्मचारी लगे हुए थे उनको और शोषण हो रहा था उनकी पुकार को मुख्यमंत्री ने सुना और आज कौशल विकास निगम का गठन कर उसकी शुरुआत कर एक अच्छी पहल की है और दूसरा हरियाणा के 22 के 22 जिलों में सभी जिलों के डीसी रेट अलग-अलग होते थे अब हरियाणा सरकार का यह कौशल विकास निगम ही वेतन तय करेगा जिसको पूरे प्रांत में तीन श्रेणियों में विभाजितकिया जाएग और उनका वेतन सरकार द्वारा समय-समय पर बढ़ाया जाएगा और तीसरा हरियाणा सरकार में सभी पुलिसकर्मियों का 40 साल की आयु के बाद मेडिकल चेक अप किया जाएगा उससे सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा आज मुख्यमंत्री महोदय ने जो घोषणाएं श्रमिकों के लिए की है भारतीय मजदूर संघ हरियाणा आपका तहे दिल से स्वागत करता है अभिनंदन करता है और बकाया में रह गई श्रमिकों की मांगकी ओर आपका ध्यान आकर्षित करता है कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा जो 5 अक्टूबर को 35 सूत्री मांग पत्र हरियाणा सरकार को दिया था उस पर तुरंत प्रभाव से विचार कर लागू किया जावे इसमें प्रमुख कुछ पुरानी मांगे है उन्हें तुरंत लागू किया जावे पैक्स कर्मचारियों को 10% केंद्रीय सहकारी बैंक में पदोन्नति का लाभ दिया जाए मृतक आश्रित को नौकरी प्रदान की जाए कैशलेस मेडिकल की सुविधा दी जाए और सातवें पे कमिशन का लाभ दिया जावे स्वास्थ्य कर्मचारियों कोभी सातवें पे कमीशन का लाभ दिया जाए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पीएफ का लाभ एवं सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जावे जैसे कि सभी ट्यूबवेलऑपरेटर ग्रामीण चौकीदार ग्रामीण सफाई कर्मचारी श्रमिक कार्य कर रहे हैं सभी को रोजगार सुरक्षित किया जावे और आईटीआई में लगे अनुबंध अनुदेशकों को रोजगार सुरक्षित किया जावे स्कूलों में लगे
लैब सहायकों को रोजगार की गारंटी दे कर लिया का लाभ दिया जाए भवन निर्माण में काम करने वाले सभी श्रमिकों को उनकी कापी
बनाकर उसका लाभ दिया जावे शुगर मिल में दैनिक भोगी कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया जावे आंगनबाड़ी महिलाओं को उनका केंद्र द्वारा बढ़ाया गया वेतन दिया जावे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सेफ्टी कवर दिए जाओगे ताकि काम करने में कोई दिक्कत कर्मचारी को ना आए इनके अलावा जो ₹35 सूत्रीमांग पत्र जो हरियाणा सरकार को 5 अक्टूबर को दिया था उसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जावे l