राष्ट्रीयसंसद

पत्रकारों का दायित्व है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहें, निर्भीक रहें, निडर रहें और निष्पक्ष रहें: लोक सभा अध्यक्ष

पत्रकारों का दायित्व है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहें, निर्भीक रहें, निडर रहें और निष्पक्ष रहें: लोक सभा अध्यक्ष

प्रिंट मीडिया की भांति सोशल मीडिया की जवाबदेही भी सुनिश्चित होनी चाहिए: बिरला
टाइगर कमांड
नई दिल्ली: लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने भारतीय जन संचार संस्थान के सत्रारंभ कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री बिरला ने कहा कि पत्रकार समाज के Conscience Keeper हैं और समाज की दृष्टि और बौद्धिक चेतना को राष्ट्र के अनुकूल बनाए रखना उनका दायित्व है। उन्होंने सलाह दी कि पत्रकार सच्चाई के साथ खड़े रहें, निर्भीक रहें, निडर रहें और निष्पक्ष रहें क्योंकि यही उनका कर्त्तव्य है।

पत्रकारिता के मूलमंत्र के विषय में महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने याद दिलाया कि एक पत्रकार का कर्तव्य है कि वह देश के जनमानस को समझकर बिना किसी भय के उसे मुखर अभिव्यक्ति देना है । पत्रकार का दायित्व है कि वह देश की सामाजिक राजनैतिक चेतना का वाहक हो। पत्रकारिता का उद्देश्य मात्र समाज सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ये वचन, पत्रकारिता के लिए मूलमंत्र है और पत्रकारिता के विद्यार्थियों को इसे आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के इस विचार को भी उद्धृत किया कि लोकतंत्र की सफलता इस बात से निश्चित होती है कि वहाँ की मीडिया कितनी स्वतंत्र है तथा कितनी प्रभावी है।

श्री बिरला ने आगे कहा कि प्रिंट मीडिया के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के बढ़ते आयाम से पत्रकारिता का दायरा अतीत की तुलना में व्यापक रूप से बढ़ा है। उन्होंने विचार व्यक्त किया कि इससे न केवल मीडिया की पहुंच और शक्ति बढ़ी है, परंतु इससे उसका दायित्व भी कई गुना बढ़ गया है। जोर देकर कहा कि वे अपनी stories से जनता को शिक्षित करें, सही सूचना का प्रसार करें तथा देश में एक रचनात्मक और सकारात्मक संदेश पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने याद दिलाया कि मीडिया को Responsible, Responsive तथा Reachable होना बहुत जरूरी है।

मीडिया की सरकारों और राजनैतिक दलों की जवाबदेही तय करने की भूमिका के विषय में श्री बिरला ने कहा कि यह कार्य जनसरोकारों को केंद्र में रखकर ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया शासन-प्रशासन तथा जनता के बीच द्विपक्षीय संवाद को सुगम बनाता है और दोनों के बीच पुल का काम करता है।

श्री बिरला ने आगे कहा कि महामारी के दौर में मीडिया की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया खासकर सोशल मीडिया ने देश और दुनिया में एक बड़ी जनसंचार क्रांति को जन्म दिया है। इसने जन-सामान्य को बड़ी सरलता से आपस में जोड़ा है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि प्रिंट मीडिया की भांति ही सोशल मीडिया की जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि गलत सूचनाओं के प्रसार से समाज में गलत संदेश जाता है।

Related posts

Baaghi 3 box office day 1: Tiger Shroff film is biggest opener of the year despite coronavirus scare, earns Rs 17 cr

cradmin

दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए 30 साल के एक व्यक्ति को पहला डोज दिया गया।

Tiger Command

Targeting killings is to drive out minorities from Kashmir & exploit the communal fissures in india

Tiger Command

Leave a Comment