अलीगढ़यूपी

यूपी के इन शहरों में पटाखे जलाना मना है,अलीगढ़ बचा

यूपी के इन शहरों में पटाखे जलाना मना है,अलीगढ़ बचा
– मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर में लगा बैन

-टाइगर कमांड
नई दिल्ली/लखनऊ : यू पी वाले ध्यान दे सरकार ने अब उप्र के कई जिलों में 30 नवंबर तक पटाखों पर बैन लगा दिया है। जिसमे अलीगढ़ जनपद बच गया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar pradesh government) ने नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) के आदेश पर 13 जिलों में पटाखे बेचने और जलाने पर बैन (Crackers ban) लगा दिया है। यह बैन मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar news), आगरा (Agra news), वाराणसी (Varanasi news), मेरठ (Meerut news), हापुड़ (Hapur news), गाजियाबाद (Ghaziabad news), कानपुर (Kanpur news), लखनऊ (Lucknow news), मुरादाबाद (Moradabad news), नोएडा (Noida news), ग्रेटर नोएडा, बागपत (Bagpat), बुलंदशहर (Bulandshahr news) में लगाया गया है।

नैशनल ग्रीन ट्राइब्‍यूनल (NGT) ने एक आदेश में कहा था कि देश के जिन राज्यों में एम्बिएंट एयर क्वालिटी ‘खराब’ की श्रेणी में बनी हुई है, उन राज्यों और शहरों में भी 9 नवंबर की मध्यरात्रि से लेकर 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर प्रतिबंध से जुड़ा NGT का आदेश लागू होगा। जिन शहरों में एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉडरेट है, वहां सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं।

पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में 13 जिलों में पूरी तरह पटाखे जलाने पर बैन है जबकि अन्य जिलों में अब सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकेंगे। एनजीटी के आदेश के बाद सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। पटाखे बैन का आदेश फिलहाल 30 नवंबर तक जारी रहेगा। 30 नवंबर के बाद सरकार आगे समीक्षा के बाद फैसला लेगी।
इन शहरों में लगा बैन
मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर।

Related posts

Yagna, cow urine can kill coronavirus: Uttarakhand BJP legislator

cradmin

सम्पत्ति कर समाधान पर व्यापार मंडल ने किया निगम पार्षदों का स्वागत, शंका समाधान भी किया, होगा20% डिस्काउंट

Tiger Command

श्री धाम जगन्नाथपुरी में होगा इस बार अस्थि विसर्जन

Tiger Command

Leave a Comment