NORTHERN Railway: दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
उत्तर रेलवे द्वारा आनंद विहार टर्मिनल-पटना के बीच गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन
– योगेश भारद्वाज
New delhi : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, दिवाली Diwali 2021 और छठ पूजा (Chhath puja 2021) के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains List) की घोषणा हुई है। वहीं कोरोना काल में बंद हुई 6 ट्रेनों को फिर से बहाल किया गया है। ये ट्रेनें 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। ट्रेन बिहार (Bihar) के सहरसा ( Saharsa )दरभंगा (Darbhanga) और सोनपुर (Sonpur) से चलेंगी। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हो रही थी। लेकिन इन ट्रेनों के दोबारा चलने से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
ये रेलगाड़ी चलेगी इस समय पर …
01684 आनंद विहार टर्मिनल–पटना जं0 आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.10.2021,31.10.2021, 02.11.2021, 05.11.2021 और 07.11.2021 को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जं0 पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01683 पटना जं0-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 30.10.2021, 01.11.2021, 03.11.2021, 06.11.2021 और 08.11.2021 को पटना जं0 से सांय 05.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
इकोनॉमी वातानुकूलित डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं0, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0 और दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।