शास्त्री नगर के एल 2 ब्लॉक में छत से गिरकर मज़दूर गंभीर घायल,हालत चिंताजनक,केस दर्ज
अपराध संवाददता
दिल्ली : यहाँ मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर के एल टू ब्लॉक गली नम्बर 2 में एक मकान पर सफेदी करता मज़दूर छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पिछले 2 दिनों से ट्रॉमा सेंटर के ICU में भर्ती मज़दूर की हालत काफी गंभीर बताई गई है।
शास्त्री नगर के L2 ब्लॉक गली NO 2 ने एक मकान की सफेदी की जा रही थी । जिसमे मजदूर को बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए मकान के ऊपरी फ्लोर पर सफेदी कराई जा रही थी। साथ अन्य सुरक्षा के मानक भी नही थे। फलस्वरूप ऊपरी मंजिल से गिरकर मज़दूर नीचे गिर पड़ा जिससे उसके कान नाक से खून आने लगा। मजदूर को जब हिन्दुराव अस्पताल ले जाया गया तो उसको वहाँ से ट्रॉमा ले जाने की सलाह दी गयी। ट्रॉमा में जाकर मजदूर को ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया है। जहाँ पिछले 2 दिनों से मजदूर की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार अभी केस दर्ज जांच शुरू कर दी गयी है।