दिल्ली

शास्त्री नगर वार्ड में ब्राह्मण वोट बैंक होगा किंगमेकर वार्ड में ब्राह्मण सबसे बड़ा वोट प्रतिशत दूसरे स्थान पर वैश्य,सिख समाज का भी 10 प्रतिशत वोट

चुनावी चर्चा…
शास्त्री नगर वार्ड में ब्राह्मण वोट बैंक होगा किंगमेकर वार्ड में ब्राह्मण सबसे बड़ा वोट प्रतिशत दूसरे स्थान पर वैश्य,सिख समाज का भी 10 प्रतिशत वोट
– योगेश भारद्वाज
शास्त्री नगर : यूं तो दिल्ली निगम चुनाव पार्टी से ज्यादा स्थानीय और काम करने वाले चेहरे का चुनाव होता है। लेकिन होता तो वोटों से ही है, इसलिए इन चुनावों में भी जातीय वोट बैंक का गुणा-भाग सभी दल करने लग गए है। दिल्ली के शास्त्री नगर वार्ड 79 में पिछले 10 सालों में काफी जातीय समीकरण बदल गया है। यहाँ के वोट बैंकों पर नज़र डालें तो वोटर लिस्ट के नवीन संसोधन से पहले यहाँ ब्राह्मण वोट प्रतिशत लगभग 25 से 30 प्रतिशत है। जबकि यह प्रतिशत आज से 15 साल पूर्व कम था। उस समय यहाँ वैश्य वोट प्रतिशत ज्यादा था। लेकिन अब वैश्यो के अशोक विहार, पीतमपुरा आदि स्थानों पर चले जाने के कारण यहाँ ब्राह्मण वोट प्रतिशत उनसे ऊपर आ गया है। ब्राह्मणो के बाद लगभग 15 से 20 फीसदी वोट बैंक वैश्य समाज का यहाँ बना हुआ है। जबकि यहाँ 10 से 12 प्रतिशत वोट सिख समाज का भी है। इसके बाद यह ओबीसी, और एस सी वोट बैंक भी मौजूद है। किंतु यहाँ ब्राह्मण समाज का वोट बैंक ही निर्णायक भूमिका अदा करेगा।

कांग्रेस और भाजपा और आप तीनो में बिखरा हुआ है। ब्राह्मण वोट बैंक…
अब यदि वार्ड के इस सबसे बड़े वोट बैंक पर नज़र डालें तो यह वोट बैंक तीनो दलों में बिखरा हुआ है। पुराने ब्राह्मण कुछ कांग्रेस में है तो कुछ भाजपा में कुछ आप मे। लेकिन 2017 के निगम चुनावों में आप की प्रत्याशी वर्तमान निगम पार्षद बबिता शर्मा के साथ भाजपा को भी ब्राह्मण वोट प्रतिशत मिला था। जिससे साफ होता है।कि यह वोट बैंक तीनों दलों में बिखरा हुआ है।

यदि ब्राह्मण और वैश्य वोट हुआ एक तो जीत होगी एकतरफा…

एक चुनावी रणनीति के तौर पर जो भी प्रत्याशी इन दो बड़े वोट बैंको को साध ले गया तो यह तय है। कि उसकी जीत एकतरफा होगी। लेकिन इसकी संभावना बहुत की कम नज़र आ रही है। इसलिए यहाँ मुकाबला बहुत ही नजदीकी होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

Related posts

सीबीआई ने एमसीडी के असिस्टेंट सैनिटरी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया

Tiger Command

Baaghi 3 box office day 1: Tiger Shroff film is biggest opener of the year despite coronavirus scare, earns Rs 17 cr

cradmin

पहाड़गंज जोन के बिल्डिंग विभाग के जे ई की कृपा से शास्त्री नगर के A 825 का अवैध निर्माण जोरों पर

Tiger Command

Leave a Comment