मैन मार्किट शास्त्री नगर की सीवर,सड़क और पानी की लाइन पास, सीवर के बाद डलेगी पानी की लाइन: बबिता शर्मा
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : वार्ड 79 के मैन मार्किट बी ब्लॉक की पिछले कई वर्षों से जर्जर हो चुकी सीवर लाइन डलने के बाद अब यहाँ पानी की लाइन भी डाली जाएगी। उसके बाद यहाँ सड़क का निर्माण होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए निगम पार्षदा बबिता शर्मा ने टाइगर कमांड को बताया कि यहाँ के मैन मार्किट के सीवर की समस्या काफी पुरानी थी जिसको नागरिकों की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए। यहाँ सीवर के साथ साथ पानी की लाइन को भी मंजूर करा लिया गया है। उसके बाद यहाँ सड़क बनेगी। निगम पार्षदा ने बताया कि जब सीवर लाइन डाली गई है तो जाहिर सी बात है। की सड़क को खोदा जाएगा और उसके बाद सीवर लाइन को बैठने में भी समय लगेगा। लेकिन यहाँ पानी की समस्या भी थी उसको भी दूर कराया जा रहा है । यहाँ पानी की लाइन भी मंजूर हो गयी है। इसलिए सड़क को दोबारा ना खोदना पड़े और नागरिकों को परेशानी ना हो इसलिए पानी की लाइन डालने के बाद इस पर सड़क निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कुछ वक्त तो लगता ही है। जब हम अपना खुद का घर बनाते तो उसमें भी तो वक्त लगता ही है। ऐसा ही इन जन कार्यो में भी होता है। बबिता शर्मा ने बताया कि हमारे 5 साल के कार्यकाल में वार्ड में इतनी सड़के बनी जो पिछले 25 सालों में भी नही बनी। फिर भी हम वार्ड की किसी भी समस्या को दूर करने में सदैव तत्पर है। यदि किसी भी नागरिक की गली में कोई सीवर ढक्कन टूटा है,कोई सड़को पर गड्ढा है तो वो हमारे कार्यालय में फ़ोटो भेजकर भी उसका समाधान करा सकता है।