अलीगढ़

करणी सेना अलीगढ़ द्वारा दशहर पर्व पर शस्त्र पूजन

करणी सेना अलीगढ़ द्वारा दशहरा के पावन पर्व पर करणी सेना अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में करणी सेना के जिला कार्यालय पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष इं0 वी0पी0 सिंह जी उपस्थित रहे।
करणी सेना के वरिष्ठ सदस्य पं0 गोपाल शर्मा एडवोकेट व राजेंद्र मोहन शर्मा जी ने विधिपूर्वक सभी शस्त्रों का पूजन किया एवं सभी पदाधिकारियों और करणी सैनिकों का तिलक किया तथा मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर जितेंद्र राघव,हिमांशु पंडित, अतुल वार्ष्णेय,कमल गुप्ता,मनोज कुमार, धीरज चौहान, आदित्य शिवम, ओ0पी0 लोधी, विनायक अग्रवाल, लोकेश वार्ष्णेय,गौरव शर्मा, विकास सिंह, अविनाश राठौर, पवन शर्मा आदि करणी सैनिक उपस्थित थे।

Related posts

आगरा में आप की तिरंगा यात्रा में जनसैलाब, सिसोदिया ने किया भाजपा सरकार पर वार

Tiger Command

लोक स्वराज्य फिल्म यूनियन की उप्र इकाई का हुआ गठन

Tiger Command

JNUTA writes to MHRD over reduction in reserved seats in JNU

cradmin

Leave a Comment