दिल्लीशिक्षण

विजेताओं का हुआ ‘ देशी थाली ‘ में सम्मान

विजेताओं का हुआ ‘ देशी थाली ‘ में सम्मान

*डायनमिक सुपरस्टार सीजन 3 में रहे थे विजेता अलीगढ़। फिल्मों से लेकर मॉडलिंग व डांस के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहे ऐतिहासिक शहर अलीगढ़ में डायनमिक स्टूडियो के ‘अलीगढ़ के सुपर स्टार’ सीजन 3 के विजेताओं को गांधी पार्क चौराहे सिटी क्लब स्थित स्टार्टअप ‘देशी थाली ‘में सम्मानित किया गया।। उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए संयोजक यशवनी राज सिंह ने बताया की पिछले कई वर्षों से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल ऐसे आयोजन किये जाते रहे हैं। इस बार भी इस शो में आस पास के जनपदों के प्रतिभावान कलाकारों ने अलीगढ़ के सुपर स्टार सीजन 3 , डांसिंग- मॉडलिंग- सिंगिंग प्रतियोगिता में देर रात तक प्रतिभाग किया था। जिनके विजेता उत्कर्ष भारद्वाज , फर्स्ट रनर अप विकास ठाकुर व यश रहे। वहीं, दूसरे गर्ल्स समूह में अनामिका विजयी रही व नमृता और नेहा आलम रनरअप रहे थे। जिन्हें समाजसेविका काजल धीरज , सचिन कुमार, चारु चौहान , हिमाद्री धीरज आदि ने सम्मानीय भी किया।

Related posts

दिल्ली और गुरुग्राम वालो को 6 महीने मिलने वाली है एक और सौगात

Tiger Command

आप विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

Tiger Command

G Asok Kumar Takes Charge as DG, NMCG

Tiger Command

Leave a Comment