अपराधदिल्लीधर्म

शास्त्री नगर में मंदिर की जमीन को लेकर अफवाह फैला रहा कथित पत्रकार,भाजपा नेता से नजदीकी भी शक के दायरे में

शास्त्री नगर में मंदिर की जमीन को लेकर अफवाह फैला रहा कथित पत्रकार,भाजपा नेता से नजदीकी भी शक के दायरे में
– तो क्या वाकई में मंदिर की जमीन बेची गई शास्त्री नगर में? तो फिर अगली स्टोरी कहाँ गयी?
– योगेश भारद्वाज
शास्त्री नगर : दिल्ली में नगर निगम चुनाव सर पर है।इसको लेकर दिल्ली में कई सट्टेबाज और आरजकता फैलाने वाले तत्व भी सक्रिय हो गए है। और साम्प्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर से सामने आया है। जहाँ एक कथित पत्रकार ने बी ब्लॉक के एक मंदिर को शनि मंदिर बताकर उसकी जमीन बेचे जाने का दावा किया है। और इस मामले को सनसनीखेज बनाने के चक्कर मे वो अपनी मर्यादा तक भूल बैठा और उल्टा पुल्टा बिना किसी सबूत के आधार पर यह सब अपने उस पेपर में छाप बैठा जिसमे वो पहले लोगो की बिल्डिंग की फ़ोटो भी ऐसे ही छापता था। इस कथित पत्रकार ने दावा किया है। कि इस मंदिर की जमीन बेची गयी है। जो कि 2 हज़ार गज में थी। और इसका पर्दाफास वो अगले अंक में करेगा। लेकिन 15 दिन हो गए अभी तक कोई पुख्ता सबूत यह कथित पत्रकार सामने नही ला पाया। जबकि टाइगर कमांड की पुख्ता तफ्तीश में यह बात सामने आई है।कि कही यह मामला चुनावों में माहौल खराब करने का तो नही है।क्योंकि इस कथित पत्रकार की यहाँ के एक अति उत्साहित भाजपा नेता से काफी नजदीकियां है। कही यह मामला राजनीतिक लाभ लेने का तो नही है। बरहाल इस खबर से साम्प्रदयिक माहौल खराब होने की किसी भी संभावना से इंकार नही किया जा सकता। कही यह खबर जानबूझकर किसी के द्वारा प्लांट तो नही की जा रही। यह बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। बरहाल इस कथित पत्रकार का झूठी और तथ्यविहीन खबर छापने का लंबा इतिहास रहा है। लेकिन इतना तय है कि मंदिर की छवि खराब करने के उद्देश्य से यह खबर लोगो मे चिंता का विषय बन गयी है। कि आखिर भगवान को भी लोग नही छोड़ रहे और अपनी तुच्छ हिन्दू विरोधी कृत्य ऐसे कुछ कथित पत्रकार कर रहे है। इसमें शक किया जा रहा है । कि कही यह खबर किसी चुनावी फायदे के लिए तो नही प्लांट की गई।

Related posts

शास्त्री नगर में सरकारी संपत्ति से अवैध होर्डिंग उतारने पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गालीगलौज, धमकी

Tiger Command

सराय रोहिल्ला पुलिस ने पकड़ा मंदिर दानपात्र चुराने वाला चोर

Tiger Command

केजरीवाल सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बिजनेस ब्लास्टर 3 लाख बच्चों के 51 हजार से ज्यादा बिजनेस आइडिया के साथ लॉन्च

Tiger Command

Leave a Comment