महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की XUV 700 अलीगढ़ में लांच
टाइगर कमांड
अलीगढ़ : महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की बहुप्रतिक्षित गाडी एक्स यू वी 700 की लांचिंग जी टी रोड स्थित विनीत ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. पर मुख्य अतिथि एडीएम सिटी राकेश मालपाणी के द्वारा किया गया । इस एडवान्सड फीचर वाली 5 व 7 सीटर गाडी को देखने के लिए हर व्यक्ति आतुर था । यह 5 रंगों सहित पैट्रोल व डीजल दोनों वैरियंट में उपलब्ध है । इसी शुरूआती कीमत 11.99 लाख है । इस गाडी कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है जैसे ड्राइविंग एलर्ट जो ड्राइवर को नींद आने पर एलर्ट करता है, अत्याधुनिक ड्राइविंग सहायता सिस्टम, एलेक्सा, स्मार्ट डोर हैन्डिल, गाडी को और गाडियों से अलग बनाते हैं । इस गाड़ी की बुकिंग 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगी, इसको आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते है । इस कार्यक्रम में संजीव माहेश्वरी, अमन राठी, वकुल माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी, सेल्स जीएम अनिल कुमार, राजकुमार सादानी, रघुवंश राठी आदि शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की बहुप्रतिक्षित गाडी एक्स यू वी 700 की लांचिंग जी टी रोड स्थित विनीत ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. पर मुख्य अतिथि एडीएम सिटी राकेश मालपाणी के द्वारा किया गया । इस एडवान्सड फीचर वाली 5 व 7 सीटर गाडी को देखने के लिए हर व्यक्ति आतुर था । यह 5 रंगों सहित पैट्रोल व डीजल दोनों वैरियंट में उपलब्ध है । इसी शुरूआती कीमत 11.99 लाख है । इस गाडी कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है जैसे ड्राइविंग एलर्ट जो ड्राइवर को नींद आने पर एलर्ट करता है, अत्याधुनिक ड्राइविंग सहायता सिस्टम, एलेक्सा, स्मार्ट डोर हैन्डिल, गाडी को और गाडियों से अलग बनाते हैं । इस गाड़ी की बुकिंग 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगी, इसको आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते है । इस कार्यक्रम में संजीव माहेश्वरी, अमन राठी, वकुल माहेश्वरी, अंकित माहेश्वरी, सेल्स जीएम अनिल कुमार, राजकुमार सादानी, रघुवंश राठी आदि शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।