अलीगढ़राष्ट्रीय

PM Modi Aligarh Visit Live: मोदी ने राजा महेंद्र सिंह को याद किया, बोले- हमने कई नायकों को भुला दिया

PM Modi Aligarh Visit Live: मोदी ने राजा महेंद्र सिंह को याद किया, बोले- हमने कई नायकों को भुला दिय

– उप्र मे पहले था गुंडाराज, योगी सरकार ने किया समाप्त : PM

योगेश भारद्वाज/ प्रह्लाद अग्रवाल/ रूपकिशोर राजपूत
टाइगर कमांड
प्रधानमंत्री मोदी  आज राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए अलीगढ़ आये। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां शासन गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था, लेकिन अब माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं. पश्चिमी यूपी में पहले पलायन का माहौल था, लेकिन अब यूपी में ऐसा नहीं होता है।

अब उत्तर प्रदेश की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और बड़े फैसलों के लिए

पीएम मोदी ने कहा समाज में विकास के अवसरों से जिन्हें दूर रखा गया, ऐसे हर समाज को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जा रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश की चर्चा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और बड़े फैसलों के लिए होती है।

यूपी देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान: पीएम मोदी

आज उत्तर प्रदेश देश और दुनिया के हर छोटे-बड़े निवेशक के लिए बहुत आकर्षक स्थान बनता जा रहा है। ये तब होता है जब निवेश के लिए जरूरी माहौल बनता है, जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। आज उत्तर प्रदेश डबल इंजन सरकार के डबल लाभ का एक बहुत बड़ा उदाहरण बन रहा है।

सीएम योगी के काम पर एक बार फिर लगी मुहर

पीएम मोदी के संबोधन से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कामों पर एक बार फिर से मुहर लग गई है।

मोदी ने कल्याण सिंह को याद किया

पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को याद किया और कहा कि आज वो होते और इन विकास कार्यों को देखते तो काफी खुश होते। उनकी आत्मा को आज शांति मिल रही होगी। उन्होंने कहा भारत राष्ट्रभक्तों से भरा हुआ है।

Related posts

तस्वीरों ने खोल दी पोल भाजपा नेता ही निकला गालीबाज श्रीकांत त्यागी..भाजपा ने किया किनारा

Tiger Command

DM अलीगढ़ के पड़ोसी जी रहे नरकीय जीवन !

Tiger Command

भाविप मयूरी ने युवती को खुलवाया सिलाई केंद्र, प्रदान किया रोजगार

Tiger Command

Leave a Comment