14 सितम्बर को पीएम मोदी अलीगढ में करेगे defence corridor और राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास
– योगी ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
टाइगर कमांड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय और defence corridor का शिलान्यास करेंगे| प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र आज सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंच रहे हैं। वह यहां विवि के शिलान्यास कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी होंगे। सीएम, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उधर, अलीगढ़ प्रशासन पीएम के दौरे की तैयारियों में जी-जान से जुटा है। कई मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम योगी अलीगढ़ सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
सीएम चार घंटे अलीगढ़ में रहेंगे। वह हेलीकाप्टर से अलीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे। 12:25 बजे उनका हेलीकाप्टर सीधे लोधा में स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन पर बनाए जा रहे हेलीपैड पर उतरेगा। वह वहां करीब 20 मिनट रहेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम हेलीकाप्टर से 38वीं बटालियन पीएसी में आएंगे। वहां से कार से सर्किट हाउस पहुंचेगे। दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक वहां पर आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका 30 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम, दोपहर तीन से चार बजे तक अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को चार बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।