सीबीआई ने रेल कोच फैक्ट्री के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए पकड़ा
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रेल कोच फैक्ट्री के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर को गिरफ़्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग करने एवं स्वीकार करने पर कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र मीणा को गिरफ़्तार किया गया।
शिकायतकर्ता ठेकेदार कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में सिविल एवं बागवानी के कार्य करता है।
एक फीसदी की दर से रिश्वत-
ठेकेदार प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर से निविदा/भुगतान के संदर्भ में उनके कार्यालय में मिला। उक्त मुलाकात के दौरान, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र मीण ने पूर्ण हुए निविदा कार्य और ठेका कार्य को आगे भी जारी करने के बदले में शिकायतकर्ता की फर्म को प्राप्त कुल भुगतान के एक फीसदी की दर से रिश्वत की माँग की।
ठेकेदार से रिश्वत लेते पकड़ा-
ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
सीबीआई ने कपूरथला में जाल बिछाया और प्रिंसिपल चीफ इंजीनियरआरोपी को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
सीबीआई ने कपूरथला और जयपुर स्थित आरोपी के कार्यालयी एवं आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
जेल गया-
गिरफ़्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत मोहाली(पंजाब) में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।