अलीगढ में कुरैशी समाज ने दिखाई एकता,इमरान राजा ने कहा राजनीती में हमारा भी अधिकार
– कुलदीप शर्मा (टाइगर कमांड)
अलीगढ: कुरैशी समाज की एक आवश्यक बैठक सराय बीबी जयगंज रोड पर कुरैशी समाज के युवा नेता हाजी इमरान राजा के नेत्रत्व में आहूत करी गई।जिसमें आगामी विधानसभा के चुनावोंको लेकर समाज के वरिष्ठ लोगों एंव युवाओं से विचार विम्रश किया गया। बैठक को संम्बोधित करते हुए हाजी इमरान राजा ने कहा कि कुरैशी समाज ने निकाय चुनावों में अपनी एकता का परिचय देते हुए अन्य वर्गों को साथ लेकर मो.फुरकान को महापौर की गद्दी तक पहंचा दिया परंतु कुरैश समाज की हिस्सेदारी राजनीति में उनके वोट बैंक के अनुरूप नहीं दी जा रही है और अपनी इसी हिस्सेदारी की लड़ाई को कुरैश समाज के युवाओं को जागरूक एंव सचेत कर सुनिश्चित करने का काम करेगा। इसी क्रम में मो.सगीर(एम.एस) एंव बाबर इलियास द्वारा संयुक्त रूप से बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि अब समाज को फिर से2022 के चुनावों मे अपनी ताकत का एहसास इस जनविरोधी भाजपा सरकार को कराना होगा तथा अब कुरैश समाज एकजुट होकर अपने समाज के लोगों की हिस्सेदारी राजनीति में बढ़ायेंगे तथा उन नौजवानों का हर तरीक़े से उत्साहवर्धन किया जायेगा जो समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेंगे। बैठक मैं उपस्थित समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया और आगामी विधानसभा चुनावों मैं बढ़चढ़ कर समाज को एकजुट करने का प्रण लिया गया। बैठक में सोहराब अहमद,शकील कुरैशी, क्याम कुरैशी, तैय्यब अहमद,मुत्तलिब कुरैशी, बिलाल कुरैशी, नबील कुरैशी, दानिआल,शाकिब कुरैशी, तैय्यब अहमद,मौ.आबिद, सलीम कुरैशी, अल्ताफ, भोले,शाहनवाज, जावेद,नौशाद,उपस्थित थहे।