Otherदिल्ली

शास्त्री नगर एल टू के रेहड़ी पटरी वालो के लिए निगम पार्षद बबिता शर्मा ने उपलब्ध कराए 5 खम्भे और 15 लाइट

शास्त्री नगर एल टू के रेहड़ी पटरी वालो के लिए निगम पार्षद बबिता शर्मा ने उपलब्ध कराए 5 खम्भे और 15 लाइट
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ वार्ड के विकास को लेकर सक्रीय निगम पार्षद बबिता शर्मा ने एल टू में लगने वाले रेहड़ी पटरी बाजार वालो को अब वही मंदिर के पीछे उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए। उनको सामान आदि रखने के लिए 5 खम्भे और 15 लाइट की व्यवस्था की है। जिससे एल टू के रेहड़ी पटरी वाले और सब्जी विक्रेताओ में ख़ुशी की लहर है। गौरतलब है कि एल टू में सब्जी विक्रेताओ और रेहड़ी पटरी वालो को काफी असुविधा होती थी। जिसको लेकर यहाँ की निगम पार्षद बबिता शर्मा ने उनकी सुविधा के लिए वहाँ मौजूद मंदिर के पीछे 5 खम्भे और 15 लाइट की व्यवस्था कर दी है। जिससे की वो सभी अपना व्यापार सुगमता के साथ कर सके। इस सुविधा को पाकर रेहड़ी पटरी वालो ने निगम पार्षद का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

जहांगीर पुरी SHO को हटाया

Tiger Command

जीएसटी अधिकारी सरकार की मंशा के विरुद्ध कर रहे हैं व्यापारियों का उत्पीड़न

Tiger Command

हर दिल्लीवासी को जल्द ही मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड, केजरीवाल कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी

Tiger Command

Leave a Comment