दिल्ली

जनआशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा चांदनी चौक ने कसी कमर

जनआशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा चांदनी चौक ने कसी कमर
टाइगर कमांड
दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव सर पर हैं। ऐसे में राजनैतिक माहौल गर्म है। इसलिए सभी राजनैतिक दल अपनी ताकत लगा रहे हैं। इसलिए अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नए मंत्रियों के लिए भारतीय जनता पार्टी देश भर में जन आशिर्वाद यात्रा निकालेगी। प्रदेश भाजपा ने भी इस यात्रा के लिए तैयारियां शुरु कर ली है और दिल्ली से इस यात्रा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी। इसी को लेकर भाजपा जिला चांदनी चौक ने कमर कस ली है। जिसको लेकर आज जिले में प्रदेश संग़ठन महामंत्री के साथ एक संग़ठन की बैठक हुई। जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष विकेश सेठी ने किया जबकि जिला महामंत्री प्रवीन जैन, हरिकिशन गुप्ता आदि उपस्थित थे। बैठक में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश संग़ठन महामंत्री ने कुछ मन्त्र भी जिले को दिए। इस बैठक में प्रदेश मंत्री नीलम धीमान और सभी जिला/मोर्चा पदाधिकारियो सहित महिला मोर्चा महामंत्री अन्नू अरोड़ा किसान मोर्चा के महामंत्री भोलू त्यागी भी मौजूद थे।

Related posts

शास्त्री नगर एल टू के रेहड़ी पटरी वालो के लिए निगम पार्षद बबिता शर्मा ने उपलब्ध कराए 5 खम्भे और 15 लाइट

Tiger Command

राजेन्द्र पाल गौतम ने बच्चों के लिए अनुकूल सुविधाओं से सुसज्जित नव-पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया

Tiger Command

MCD के अधिकारियों का गरीबों पर सितम माफियाओं पर करम, कब हटेगा टैंट माफिया का MCD की जमीन से अतिक्रमण?

Tiger Command

Leave a Comment